Chhattisgarh: बड़ेडोंगर में विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन, अध्यक्षता करेंगे बस्तर महाराजा कमलचन्द्र भंजदेव

बड़ेडोंगर में विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन, अध्यक्षता करेंगे बस्तर महाराजा कमलचन्द्र भंजदेव
कोंडागांव जिले के विकासखंड फरसगांव अंतर्गत धर्म की नगरी बड़ेडोंगर में क्षेत्र की सामाजिक एकता को और अधिक सशक्त करने, सांस्कृतिक जागरूकता को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देने तथा सनातन परंपराओं एवं मूल्यों के संरक्षण के उद्देश्य से बड़ेडोंगर स्थित रामलीला मैदान में आगामी 30 जनवरी दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन को लेकर बड़ेडोंगर सहित आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।

इस विराट हिन्दू सम्मेलन में गांव-गांव से पुजारी, गायता, पटेल, मांझी, चालकी, सरपंच, ग्राम प्रमुख, मठ-मंदिरों के प्रतिनिधि, विभिन्न पंथों के अनुयायी तथा राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़े संगठनों सहित समाज के सभी वर्गों को सादर आमंत्रित किया गया है। आयोजकों का कहना है कि यह सम्मेलन सामाजिक एकजुटता, आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक पहल साबित होगा।
कार्यक्रम की गरिमामय अध्यक्षता बस्तर महाराजा कमलचन्द्र भंजदेव द्वारा की जाएगी, जिनकी उपस्थिति से सम्मेलन को विशेष सम्मान और ऐतिहासिक महत्व प्राप्त होगा। वहीं सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में मधुकर जी, जनजाति कार्य प्रमुख, बस्तर (प्रचारक) उपस्थित रहेंगे। वे अपने संबोधन के दौरान समाज को संगठित रहने, सनातन संस्कृति की रक्षा करने तथा जनजातीय समाज की परंपराओं, रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त करेंगे।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि विराट हिन्दू सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य समाज में आपसी समरसता को बढ़ावा देना, सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जागरूकता पैदा करना तथा युवाओं को सकारात्मक दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना है। इसके साथ ही युवाओं को राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा से जोड़ते हुए उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग करना भी इस आयोजन का अहम लक्ष्य है।
आयोजकों ने क्षेत्र के समस्त नागरिकों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा अपनी सक्रिय सहभागिता से इस विराट हिन्दू सम्मेलन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में अपना योगदान दें।




