Chhattisgarh: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप का जोरदार स्वागत-प्रशासनिक अमले और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर दी अगवानी

संवाददाता- दीपक गोटा
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप का जोरदार स्वागत-प्रशासनिक अमले और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर दी अगवानी …
नारायणपुर : जिले में छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप आज एक दिवसीय प्रवास पर नारायणपुर पहुँचे-उनके साथ लघुवनोपज संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम भी मौजूद रहे- हेलीपैड पर उतरते ही दोनों दिग्गज नेताओं का भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया
इस अवसर पर शासन के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे
नारायणपुर जैसे बस्तर संभाग के संवेदनशील जिले में दो वरिष्ठ मंत्रियों का एक साथ पहुंचना यह दर्शाता है कि सरकार बस्तर के विकास और सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता में रख रही है- उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी के पास गृह विभाग की जिम्मेदारी भी है इसलिए यह दौरा सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी अहम माना जा रहा है
जिले में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना
नारायणपुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस और सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ बैठक
स्थानीय प्रशासन ने मंत्रियों के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और सभी विभागीय अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है…




