National : कोहरे का कहर – यमुना एक्सप्रेसवे पर 10 वाहन टकराए, 4 जिंदा जले तथा 25 गंभीर घायल

संवाददाता- दीपक गोटा
खौफनाक सड़क हादसा : घने कोहरे के कारण 7 बसें और 3 कारों में ताबड़तोड़ टकराव से-4 लोगों की जलकर मौत लगभग 25 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक खौफनाक हादसा हुआ है तड़के सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है-घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी (दृश्यता) कम होने से 7 बसें और 3 कारों में ताबड़तोड़ सड़क हादसा हुआ जिसमें कुल 10 वाहन आपस में टकरा गईं
इस हादसे में 4 लोगों की जलकर मौत हो गई- जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए- मथुरा के जिला अधिकारी सीपी सिंह ने चार लोगों के मरने की पुष्टि की और कहा कि हादसे में 25 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है- सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर निकाल लिया गया है इस हादसे में आग लगने से बस पूरी तरह से जल गई है
डीएम ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है- उन्होंने हमें और एसएसपी को घायलों को हर संभव मदद करने का आदेश दिया और वहीं-एक चश्मदीद ने बताया कि 20 एंबुलेंस से करीब 150 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है
यह दुखद घटना मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे (माइलस्टोन 127) पर हुआ है
मंगलवार तड़के करीब 4:00 बजे एक बस और तेल के टैंकर के बीच भीषण टक्कर हुई-जिसके बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई – इस हादसे में 5 लोगों के जिंदा जलने से मौत हो गया है
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी (DM) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे- फायर ब्रिगेड और SDRF की टीमें आग बुझाने और राहत कार्य में जुटी रहीं- बस में सवार अन्य घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है
हुए इस तेज धमाके हुए- से पूरा गांव आनन-फानन में यहां पहुंच गया-जिससे सभी लोगों ने तत्काल मदद की
प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को गाड़ियों से निकालकर एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों और ट्रामा सेंटर भेजा गया
प्रशासन ने कोहरे के चलते एक्सप्रेसवे पर यातायात को नियंत्रित करने और अन्य यात्रियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं




