
यह सम्मान मेरा नहीं पुरे नारायणपुर जिले का सम्मान है – रूपसाय सलाम
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष पद पर नियुक्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रूपसाय सलाम के पदभार ग्रहण के पश्चात उनके प्रथम नगर आगमन पर नारायणपुर में ऐतिहासिक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिन नारायणपुर जिले के लिए गौरव का क्षण बन गया।
जयस्तंभ चौक पर हुई भव्य आतिशबाजी और पारंपरिक स्वागत
जैसे ही रूपसाय सलाम का काफिला जयस्तंभ चौक पहुंचा, वहां उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने जोरदार आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया। इसके बाद पारंपरिक मांदरी नृत्य के साथ सांस्कृतिक झलक दिखाते हुए उत्साहित कार्यकर्ताओं का हुजूम जयघोष करते हुए लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह तक पैदल मार्च करते हुए नारों और गजमालाओं के साथ लोगों ने अपनी भावनाएं प्रकट कीं।
रूपसाय सलाम का भावुक संबोधन
विश्रामगृह परिसर में आयोजित स्वागत सभा में रूपसाय सलाम ने कहा यह सम्मान मेरा नहीं, पूरे नारायणपुर जिले का सम्मान है। भाजपा प्रदेश नेतृत्व व विष्णुदेव सरकार ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उसे धरातल तक उतारने और वनोपज संग्रहण से जुड़े वनवासी भाइयों-बहनों के हित में ठोस कार्य करने के लिए संकल्पित हूं। यह जिम्मेदारी मेरे लिए एक मिशन है, सेवा का माध्यम है।”
वरिष्ठ नेताओं ने किया संबोधन
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संध्या पवार ने कहा कि “रूपसाय सलाम जैसे समर्पित और जमीनी नेता का यह दायित्व मिलना संगठन के लिए गौरव की बात है।
जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने कहा रूपसाय सलाम की नियुक्ति से आदिवासी समाज को नई दिशा मिलेगी।
वरिष्ठ नेता बृजमोहन देवांगन व गौतम गोलछा ने उन्हें कर्मठ योद्धा बताते हुए कहा कि “उनके कार्यकाल में वनोपज आधारित योजनाओं में क्रांतिकारी सुधार देखने को मिलेगा।
सामाजिक पृष्ठभूमि और संघर्षों से निकला नेतृत्व
रूपसाय सलाम 1987 से भाजपा में सक्रिय हैं। वे दो बार भाजपा जिलाध्यक्ष,जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। वर्तमान में सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं। धर्मांतरण के विरुद्ध संघर्ष में भी वे मुखर भूमिका निभा चुके हैं, जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा।
इस अवसर पर भाजपा जिला पदाधिकारीगण,जनप्रतिनिधिगण एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




