छत्तीसगढ़
Chhattisgarh : अन्नाराम-मरीमल्ला के जंगलों में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़..

संवाददाता: अखिलेश उप्पल
अन्नाराम-मरीमल्ला के जंगलों में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़..
बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिली है। यह मुठभेड़ तारलागुड़ा थाना क्षेत्र के अन्नाराम और मरीमल्ला के जंगलों में चल रही है। जानकारी के अनुसार, जवान इलाके में एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन पर निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया।
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ अब भी जारी है और सुरक्षा कारणों से फिलहाल इस मामले में किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की जा रही है। घटनास्थल घने जंगलों और दुर्गम इलाके में होने के कारण सुरक्षा बल पूरी सावधानी के साथ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।स्थिति पर पुलिस के आला अधिकारी नजर बनाए हुए है। इलाके में अतिरिक्त बलों को भी रवाना किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।




