
बिजापुर जिला कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवास योजनाओं का मूल्यांकन किया।
बीजापुर जिले में कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को निर्देश छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता पर कलेक्टर मिश्रा ने दिखाए कड़े तेवर
कलेक्टर संबित मिश्रा ने मंगलवार को समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों का मूल्यांकन किया कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की प्रगति पर जानकारी साझा करते हुए निर्देश दिए कि प्रभावित गांवों में शीघ्र पेयजल उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
कलेक्टर महोदय ने सभी ब्लॉकों में आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों से जुड़ी समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ितों से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की गई जिसमें बिजली विभाग
महिला एवं बाल विकास विभाग तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं पर चर्चा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा
पोटा केबिन आश्रमों और अन्य छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता व बच्चों की स्वास्थ्य जांच पर विशेष बल दिया गया। कलेक्टर ने अधीक्षकों को भोजन व्यवस्था का विवरण फोटो सहित प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए
बैठक में जिले में चल रहे रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की गई
शिक्षा के मुद्दे पर कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए
यह बैठक जिला पंचायत सीईओ नम्रता चौबे सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी की उपस्थितियों में पूरी की गई ।




