
नाबालिग की फोटो का दुरुपयोग कर अश्लील सामग्री प्रसारित करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नारायणपुर पुलिस ने भेजा जेल
नारायणपुर थाना क्षेत्र की महिला की शिकायत पर आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज।
आरोपी ने पीड़िता की बेटी के फोटो को एडिट कर व्हाट्सएप व सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।
🛑 पुलिस ने मोबाइल नंबर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की।
🛑 आरोपी निहाल सागर (उम्र 18 वर्ष) को गिरफ्तार कर मोबाइल, टैबलेट एवं अन्य उपकरण जप्त।
🛑 विवेचना अपूर्ण होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजने हेतु न्यायालय में पेश किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण :*
नारायणपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने 14 अगस्त 2025 को शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी बेटी की पुरानी तस्वीरों का दुरुपयोग कर उन्हें एडिट करके अश्लील रूप में परिवर्तित कर व्हाट्सएप पर भेजा गया है साथ ही, आरोपी ने धमकी दी है कि इन तस्वीरों को सोशल मीडिया और मोहल्ले में वायरल कर दूंगा। इस कृत्य से पीड़िता व उसकी बेटी मानसिक रूप से अत्यधिक प्रताड़ित हुईं। 15 व 16 अगस्त को प्रार्थिया की बेटी ने आरोपी को पहचानने के उद्देश्य से चैट के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी ने उसे गालियाँ दीं और बदनाम करने की धमकी जारी रखी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोबाइल, सिम कार्ड और चैट स्क्रीनशॉट जब्त किए।
तकनीकी जांच व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोबाइल नंबर XXXX20947 के धारक की पहचान निहाल सागर पिता लखमू सागर उम्र 18 वर्ष निवासी माड़ीन चौक, मुरिया पारा, नारायणपुर के रूप में की और उसे पकड़कर थाना लाया गया। पूछताछ में उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के कबूलनामा और साक्ष्य के आधार पर नारायणपुर पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध क्रमांक :- 68/25 धारा 336(4), 75(2), 79 आई0टी. एक्ट 66(C), 66(E) 67 (A) पंजीबद्ध करके आरोपी के पास से एक वीवो मोबाइल, एक टैबलेट TZ 108, तथा एक ओप्पो मोबाइल (खराब हालत में) जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम :- निहाल सागर पिता लखमू सागर उम्र 18 वर्ष निवासी माड़ीन चौक मुरिया पारा नारायणपुर थाना नारायणपुर जिला नारायणपुर




