अपराध
CG: आदिवासी मुक्तिधाम में पुलिस ने जबरन बसवा राजू सहित 8 नक्सलियों का अंतिम संस्कार किया

सीपीआई माओवादी के महासचिव बसवराजू उर्फ़ केशव राव समेत अन्य माओवादियों के शवों को पुलिस ने जलाया
आदिवासी मुक्तिधाम में पुलिस ने जबरन बसवा राजू सहित 8 नक्सलियों का अंतिम संस्कार किया
मृत माओवादियों के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया
केशवराव के भाई रामप्रसाद बोलें पुलिस और छत्तीसगढ़ सरकार ने मानवाधिकार का हनन किया
पुलिस ने शवों को देखने तक नहीं दिया। मीडिया और सामाजिक कार्यकर्ताओं को शवों के पास जाने से रोका
सामाजिक कार्यकर्ता बेला भाटिया ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा की उन्होंने कहा कि पुलिस आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट की अवमानना की। मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन किया गया
सुप्रीम कोर्ट तक जायेगा परिवार






