अबूझमाड़
CG: अबूझमाड़ में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल

नक्सलियों के शीर्ष कैडर के उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 19.03.2025 को जिला नारायणपुर से डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ में ऑपरेशन पर निकली थी।
अभियान के दौरान दिनांक 20/3/2025 के सुबह 3 बजे नक्सलियों ने एक आईडी ब्लास्ट किया।
IED ब्लास्ट में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है।
एक जवान और एक अधिकारी के आंखों में धूल एवं मिट्टी जाने के कारण उनको बेहतर उपचार के लिए तुरंत ऑपरेशन एरिया में बाहर निकाला गया है ।
प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों की हालत बेहतर और सामान्य है l
अभियान क्षेत्र में सर्चिंग जारी है ।




