नारायणपुर – प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना वैसे ताे देश के गरीब जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद कल्याणकारी है। हालांकि अब यह सरकारी योजना कुव्यवस्था की भेंट चढ़ रही है।
क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्ड नहीं बनाने की व्यवस्था से हो रही परेशानी ,ऐसा इसलिए कि अगर कोई गरीब मरीज बड़े शहरों मे जाकर अपने मरीज का इलाज सस्ता में इलाज कर सके, बस इसीलिए इतना परेशानी झेलना पढ़ रहा हैं।
ग्रामीणों को ये तक पता नही होता है कि वो आयुष्मान भारत योजना द्वारा निर्गत कार्ड के जरिये अपने मरीज का इलाज कहाँ कराये। अधिकांश मामलों में मरीजों को नारायणपुर जिला अस्पताल से डीमरापाल मेडिकल कॉलेज या राजधानी रायपुर रेफर किया जाता है।
इसके आगे, पैसे वाले लोग कहीं भी जाकर पैसे खर्च कर अपने मरीजों का इलाज करा लेते है। लेकिन गरीब व असहाय लोग ऐसे वक़्त मे आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं ले पाते।
सीधे तौर पर कहा जाय तो आयुष्मान भारत योजना का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा हैं। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से संचालित स्वास्थ्य सुविधा से संबंधित अति महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के लाभ से जिले के लोग पूरी तरह से वंचित हैं। गौरतलब हो कि ग्रामीण विकास मिशन भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड द्वारा पांच लाख का मुफ्त चिकित्सा इलाज गरीब परिवार करा सकते हैं, लेकिन नारायणपुर जिला अंतर्गत इस तरह का सुविधा कहीं देखने के लिए नहीं मिल पा रही है। लोगों का मानना है की अगर यह सुविधा दिया गया है तो लोगों को उसका सटीक जानकारी नहीं है। उसके लिए एक व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए।
आयुष्मान भारत लोगों के लिए इलाज के मामले में अब गरीबों के लिए मज़ाक बन गया है। अभी तक जिले में इस योजना के तहत कितने लोगों का इलाज और ऑपरेशन हुआ है। इसकी कोई स्पष्ट आकड़ा नहीं जाना जा सका हैं।
पांच लाख तक के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था
इधर, आम-जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। इन योजनाओं में सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री जन-आरोग्य आयुष्मान भारत योजना है। जिसके तहत लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा मुहैया करायी जा रही है।
जिला के नक्सल क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा के दुर्गम बीहड़ गांव जैसे रायनार, रेंगाबेड़ा, कुंदोली, बेड़मां, राजपुर, अरपानार, पेरमापाल, मडमनार, झारा, झोरी,हिकपुल्ला,टेकानार, हिरंगई, गांवों से छोटेडोंगर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाना कठिन होता हैं, साथ ही धौड़ाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र में आने वाले गांवों जैसे छोटे कुम्हारी ,बड़गांव, क्षेत्र के समस्त आश्रित गांवों के ग्रामीणों को भी छोटेडोंगर में जाकर आयुष्मान कार्ड बनाना पढ़ रहा है।