नक्सलियो के माड़ डिवीजन ने जारी किया पर्चा । तुलार पहाड़ को बेचने के नाम पर तीन लोगों को जनअदालत में सजा देने की बात है लिखी ।
कांग्रेस सरकार द्वारा तुलार पहाड़ और तुलार धाम को नष्ट करने का किये है जिक्र । मंगनार और तुलार मार्ग निर्माण के मामले में मंगनार के पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों के नामों का किया विज्ञप्ति में उल्लेख ।
जिले की मोटरबाईक एम्बुलेंस की सेवाओं को सांसद श्री राहुल गांधी ने सराहा ।
नारायणपुर 03 फरवरी 2022- प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित साईंस कॉलेज मैदान में आज राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ सांसद श्री राहुल गांधी ने किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ कार्यक्रम स्थल पर लगायी गयी प्रदेश की विकास गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सांसद श्री राहुल गांधी ने नारायणपुर जिले की विकास गतिविधियों एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने नारायणपुर जिले की मोटर बाईक एम्बुलेंस के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ जैसे विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले क्षेत्र में यह मोटर बाईक एम्बुलेंस उपयोगी साबित हो रही है। सांसद श्री राहुल गांधी ने मोटर बाईक एम्बुलेंस द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना की।
बतादें कि नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले का एक बड़ा हिस्सा विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण आज भी मुख्य मार्ग से नहीं जुड़ पाया है। यही कारण है कि लोगों को शासन की मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। इन कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की सरलता से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संवेदनीशल जिला प्रशासन द्वारा बाइक एम्बुलेंस का प्रयोग किया गया। अंदरूनी ईलाके के ऐसे गांव जहां बड़ी एम्बुलेंस न पहुंच पाये या सड़क मार्ग न हो उन जगहों की महिलाओं को प्रसव काल में मुसीबत से उबारा जा सके, इसके लिए जिले में बाइक एम्बुलेंस का सहारा लिया जा रहा है। बाईक एम्बुलेंस की सेवाएं मिलने से अब मरीजों को इस सुविधा का सीधा लाभ मिल रहा है। बाईक एम्बुलेंस के माध्यम से वनांचल क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए स्वास्थ्य केन्द्र तक लाया जाता है तथा शिशुवती माताओं को प्रसव के बाद सुरक्षित घर पहुंचाया भी जाता है। इसके साथ ही गर्भवती माताओं को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, बच्चों का टीकाकरण एवं मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए भी बाईक एम्बुलेंस का उपयोग किया जाता हैं। बाईक एम्बुलेंस के आने से शिशु एवं मातृ मृत्युदर में भी कमी आई है।