
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के अमर शहीदों को उनके द्वितीय शहादत दिवस पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

नारायणपुर 20 अगस्त 2023*/भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 45 वीं वाहिनी सामरिक मुख्यालय नारायणपुर कैम्प में 20 अगस्त 2021 को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत माता के दो वीर सपूतों शहीद सुधाकर शिंदे सहायक सेनानी व शहीद गुरमुख सिंह सहायक उपनिरीक्षक को वंदन करते हुए आत्मीय श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्वांजलि कार्यक्रम में सामरिक मुख्यालय में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि व दो मिनट का मौन रखकर आयोजित किया गया। सामरिक मुख्यालय व सीओबी में भी इस अवसर पर श्रद्वांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उल्लेखनीय है कि सामरिक मुख्यालय की ई समवाय कड़ेमेटा सीओबी जिला नारायणपुर के एरिया में चारों तरफ गश्त कर रही पीपी ड्यूटी के दौरान 20 अगस्त 2021 को दोपहर में नक्सलियों द्वारा दोनों पदाधिकारियों के उपर घात लगाकर की गई अंधाधुंध गोलीबारी में दोनों पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल होने के उपरान्त घटनास्थल पर ही शहीद हो गए।
श्रद्वांजलि कार्यक्रम में सेनानी 45 वीं वाहिनी सामरिक मुख्यालय श्री शैलेश कुमार जोशी सहित सामरिक मुख्यालय के अन्य अधिकारियों, जवानों,हिमवीरों तथा विडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से उप महानिरीक्षक सामरिक मुख्यालय भुवनेश्वर श्री राणा युधवीर सिंह ने शहीदों को उनके दूसरे शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहीदों के गृहनगर नांदेड (महाराष्ट्र) एंव लुधियाना (पंजाब) में भी श्रद्वांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सामरिक मुख्यालय के प्रतिनिधियों के साथ भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के 44 वीं व 26 वीं वाहिनी के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक व शहीद जवानों के परिजन भी सम्मिलित हुए।



