
नारायणपुर – नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने छोटेडोंगर थाना से 4 किलोमीटर दूर गौवरदण्ड और सहापाल के बीच सड़क किनारे बीती रात दो बैनर लगाए ।

नारायनपुर SP पुष्कर शर्मा ने नक्सल बैनर की पुष्टि की हैं।
सूचना मिलते ही छोटेडोंगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर को अपने कब्जे में ले लिया।
28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने की बात नक्सलियों द्वारा बैनर पर जिक्र किया है।
हर वर्ष नक्सलियों का शाहिद सप्ताह 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच बनाया जाता हैं। इस बीच नक्सली पुलिस फोर्स को अपना निशाना बनाता हैं
पुलिस की गतिविधि को ध्यान में रख कर फोर्स को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कई बड़े घटना को नक्सलियों द्धारा अंजाम दिया जाता हैं।



