
नारायणपुर:-
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आवाहन पर महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर कर्मचारी अधिकारी

25 जुलाई से 29 जुलाई तक सामूहिक अवकाश लेकर काम बंद कलम आंदोलन प्रारंभ हो गया है। कर्मचारी अधिकारियों में शासन के उदासीन रवैया के प्रति भारी नाराजगी है। इस संबंध में धरना स्थल पर फेडरेशन एवं विभिन्न संघों के पदाधिकारियों के द्वारा शासन द्वारा शासकीय सेवकों के प्रति उदासीनता बरतने एवं तानाशाही रवैया रुख अपनाते हुए कर्मचारियों के मौलिक अधिकारों का हनन करना एवं उनके अधिकारों का ना दिए जाने संबंधी जानकारी दिया गया इस संबंध में जिला संयोजक डॉक्टर दीपेश रावटे ने बताया कि पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन का आगाज छत्तीसगढ़ महतारी का पूजन एवं गायन करते हुए शंखनाद कर आगाज किया गया साथ ही केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं गृह भाड़ा भत्ता हमारा जायज हक है जिससे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है जिससे प्रदेश भर के कर्मचारी अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है प्रदेश के कर्मचारी इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं । इसी क्रम में तीसरा चरण का लड़ाई प्रारंभ हो चुकी है। इस अवसर पर कर्मचारी नेता जितेंद्र ठाकुर कन्हैया उइके किशन देवांगन कमलेश सिंह तुलाराम नेताम जीआर मंडावी नितेश जैन रवि कांत ध्रुव प्रशांत खापर्डे देवेंद्र देवांगन मंगलू उसेण्डी मनीष नेताम लाल सिंह नेताम श्रीमती सत्य शील मेश्राम देवेंद्र चंदेल लक्ष्मी पटेल देवेंद्र रजक कमलेश सिंह रतन लाल बघेल रायतु कश्यप एवं संघ के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।




