एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर से लौटे छात्रों का हुआ सम्मान

एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर से लौटे छात्रों का हुआ सम्मान

नारायणपुर, 7 जुलाई, 2022- राष्ट्रीय कैडेट कोर डायरेक्टर छत्तीसगढ़ एम.पी. के अंतर्गत 36वीं बटालियन एनसीसी राजनादगांव में राज्य के एनसीसी कैडेटों के लिए संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 जून से 29 जून तक शासकीय कमलादेवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया था, जिसमे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में अध्ययनरत छात्र निलेश्वर गोटा एवं अजय नेताम ने भाग लिया। छात्र अजय नेताम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, फलस्वरूप इन्हे प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विदित हो कि इस प्रशिक्षण शिविर में अजय नेलाम ने अण्डर-14 सुब्रतो कप (ईटर ग्रुप एमसीसी) फुटबाल प्रतियोगिता के लिए चयनित किये गये, जो 19 जुलाई से 28 जुलाई तक ग्वालियर में आयोजित होंगे। छात्र के इस सफलता के लिए शाला के प्राचार्य मनोज बागडे, एनसीसी ऑफिसर पवन देवांगन, शिक्षक गण, एवं छात्रों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।



