
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अच्छे कार्यो का नतीजा है की विश्व मे देश का मान बड़ा –केदार कश्यप

सम्मान निधि योजना लागू कर प्रधानमंत्री मोदी ने किसानो का मान बढ़ाया – केदार कश्यप
8 वर्ष पूर्ण होने पर केदार ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
नारायणपुर- आज लोकनिर्माण विभाग के विश्रामगृह मे प्रेसवार्ता कर पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने केन्द्र की मोदी सरकार के 8 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई व प्रदेश की भुपेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। कश्यप ने कहा की केंद्र मे 2014 के पहले व उसके बाद देश की आर्थिक स्थिति मे काफी बदलाव आया है,चाहे वह गरीबी रेखा दर 22 फीसदी से घटाकर 10प्रतिशत हो या विदेशी मुद्रा भंडार 300 अरब डालर से 600 अरब डालर हुआ। यह सब प्रधानमंत्री मोदी और सरकार के अच्छे कार्यो का नतीजा है आज देश का सम्मान पुरे विश्व मे है केंद्र सरकार के प्रयास पर अनेक मेडिकल कालेज खोले गये ,केंद्र सरकार का प्रयास है की हर जिले मे एक मेडिकल कालेज खोला जायेगा।वही उन्होनें आगे कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानो को लेकर शुरु से ही गंभीर रहे है और वे अपने वादे के मुताबिक किसानो की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने अनेक योजनाये सरकार के द्वारा चलायी जा रही है जिसका लाभ भी देश के किसानो को मिल रहा है,किसानो के लिये किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री ने शुरु की।तीन दिन पहले देश के 1करोड़ 80लाख किसानो को 21हजार करोड़ रूपये किसानो के खाते मे ट्रांसफर किया गया। आजादी के बाद पहली मोदी जी की सरकार है जिसने किसानों के लिये सम्मान निधि योजना लागू की है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को सस्ते दर पर मकान उपलब्ध कराने की मंशा पर प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना लागू किया। छग में 16 लाख पीएम आवास योजना के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी किंतु राज्य सरकार ने लेने से मना कर दिया। सरकार के इस निर्णय से गरीबों को आवास से वंचित होना पड़ा है। इन योजनाओ के अलावा अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं हैं जिसे केंद्र सरकार द्वारा जनहित मे लागू किया गया है जिसका लाभ भी देशवासियों को मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलामहामंत्री संजय नंदी,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संदीप झा मौजूद थे।



