
मुंबई गोरेगांव के मलखंब प्रतियोगिता में मारी बाजी अबूझमाड़ के दो लाल ने गोल्ड और सिल्वर जीता

नारायणपुर – मुंबई के गोरेगांव में आयोजित मलखंब के हैंड स्टैंड प्रतियोगिता में नारायणपुर जिला के अबूझमाड़ में रहने वाले बच्चे राष्ट्रीय स्तर में अपना दबदबा बनाया है आज के मलखंब खेल में राकेश वर्द्दा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया वही राजेश कोर्राम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडम पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर जिला में मलखंब खेल का बड़ा नाम सामने आ रहा है जहां अबूझमाड़ क्षेत्र से आने वाले बच्चों ने कई बड़े-बड़े मलखंब खेल के प्रतियोगिता से गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है आज महाराष्ट्र में भी इन मलखंब खिलाड़ियों ने एक बार फिर से क्षेत्र का नाम रोशन किया है।



