
- सर्व आदिवासी युवा प्रभाग के अध्यक्ष वासुदेव भारद्वाज के दिशा निर्देश एवम नेतृत्व में ओरछा विकासखंड में एबीईओ के लिए अजजा संवर्ग के वरिष्ठ कर्मचारी की पदस्थापना के लिए माननीय विधायक से चर्चा कर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया एवम अन्य समस्याओं पर विस्तृत चर्चा किया गया।

नारायणपुर जिला के अबूझमाड़ में खंड शिक्षा अधिकारी के लिए समाज के अन्य पदाधिकारी एवम सदस्यगण का विशेष सहयोग रहा।समाज के युवा प्रभाग द्वारा कई समस्याओ के निराकरण एवम समाधान हेतु आवश्यक पहल समाज के अध्यक्ष एवम साथियो द्वारा किया जा रहा है, इसकी निरंतरता ऐसे ही प्रगतिशील रहेगी। समाज के सभी सदस्यगण एवम अध्यक्ष महोदय का सादर आभार किया।




