header ads
अपराधछत्तीसगढ़

पुलिस जिसे मारकर नक्सली हमले की बात कह रही है, उस मृतक को परिजन और ग्रामीणों का कहना है, मानू नुरेटी बस्तर फाइटर बनके नक्सलियों को खत्म करने के लिए तैयारी कर रहा था।: रैनू नुरेटी बड़ा भाई , पुलिस पार्टी पर रात को 1:30 बजे 10 से 15 नक्सलियों का हमला होने पर जवाबी कार्रवाई की है। : नीरज चंद्राकर एडिशनल एसपी

पुलिस जिसे मारकर नक्सली हमले की बात कह रही है उसे परिजन और ग्रामीणों का कहना है, मानू नुरेटी बस्तर फाइटर बनके नक्सलियों को खत्म करने के लिए तैयारी कर रहा था जिसका बड़ा भाई डीआरजी जवान है। पुलिस पार्टी ने रात को 1:30 बजे 10 से 15 नक्सलियों का हमला होने पर जवाबी कार्रवाई की है।

नारायणपुर- पुलिस नक्सल मुठभेड़ में एक नया मोड़ आ रहा है भरंडा परिजन और ग्रामीणों का कहना है मरने वाला मानू नूरेटी बेकसूर है वह खुद पुलिस बनने के लिए बस्तर फाइटर में फॉर्म डाल कर पुलिस बनने की तैयारी कर रहा था, पुलिस गलत तरीका से मारकर मानू को नक्सली बता रही है,

वही मानू नुरेटी का बड़ा भाई रैनू नुरेटी पुलिस के डीआरजी फोर्स में पदस्थ है जिसका कहना है मेरा भाई निर्दोष है जिसे पुलिस ने मारा है। ओ खुद ही पुलिस बनने के लिए बस्तर फाइटर में तैयारी कर रहा था, अगर वहां पुलिस बनने के लिए तैयारी कर रहा है तो नक्सलियों का साथ क्यों देगा। मृतक के बड़े भाई का कहना है, 2014 में घोटिया गांव से नक्सलियों ने उनके परिवार को गांव से भगाया था जिसके बाद पूरा परिवार नारायणपुर के पास भरडा गांव में अपने परिजनों के साथ मजदूरी कर परिवार चला रहे थे गांव से हमें नक्सलियों ने भगाया था , जिसके बाद मै पुलिस में गोपनीय सैनिक के रूप में भर्ती हुआ था । मेहनत करने के बाद मेरा प्रमोशन हुआ और मैं डीआरजी में नव आरक्षक के पद में हूं। अगर मेरे परिवार को नक्सलियों का साथ देना होता तो हम पुलिस में भर्ती क्यों होते , मेरा भाई भी पुलिस में भर्ती होने के लिए पूरी तैयारी कर रहा था पुलिस जिसे मारा है वह मेरा भाई था और नक्सली नहीं निर्दोष है।

वही नारायणपुर एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया रात को 1:30 बजे भरडा गांव के पास डीआरजी फोर्स की टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी मेन रोड के पुलिया के पास 10 से 15 नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी पर जबरदस्त फायरिंग की फायरिंग लगभग 10 से 15 मिनट चलिए जवाबी फायरिंग में डीआरजी की टीम ने भी फायरिंग की फायरिंग खत्म होने के बाद सुबह-सुबह एरिया का सर्चिंग किया गया सर्चिंग में एक डेड बॉडी मिला जिसके पास से एक भरमार बंदूक और नक्सली सामान मिला सामान में लगभग 3 किलो का कुकर बम, वायर नक्सली साहित्य और कुछ बैनर पोस्टर मिला है। जिस पर नक्सलियों का हाथ है यहां साक्ष्य मुठभेड़ स्थल से मिला है।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!