
नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट,IED बम के चपेट में आने से एक जवान घायल,
नवनिर्मित रेलवे कार्य के सुरक्षा मे तैनात थे जवान

ताड़ोकी थाना अंतर्गत कोसरोंडा पास की घटना
लगातार गोली बारी दोनों ओर से जारी
रावघाट परियोजना अंतर्गत चल रहे रेलवे कार्य में SSB के जवान कर रहे थे सुरक्षा प्रदान
नक्सलियों ने रावघाट में रेल ट्रैक निर्माण कार्य को निशाना बनाने के लिए सीरियल ब्लास्ट किया। रावघाट परियोजना के तहत रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य की सुरक्षा में एसएसबी के जवान लगे हुए हैं। नक्सली इस कार्य की सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाना चाहते थे। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से IED बम लगाया गया था।



