header ads
अबूझमाड़कला और संस्कृति

Chhattisgarh: अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन के पंचम संस्करण हेतु टी-शर्ट का विमोचन किया गया

 

 

आज दिनांक 06-01-2026 को माननीय श्री केदार कश्यप, मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नारायणपुर में “अबूझमाड़ महोत्सव” के अंतर्गत आयोजित होने वाली अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन के पंचम संस्करण हेतु टी-शर्ट का विमोचन किया गया।

जिला प्रशासन एवं नारायणपुर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में “अबूझमाड़ महोत्सव” के अंतर्गत अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन (पंचम संस्करण) का आयोजन दिनांक *31 जनवरी 2026 (शनिवार)* को जिला मुख्यालय नारायणपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर कुल 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी।

 

*उल्लेखनीय है कि यह मैराथन पूर्व में 25 जनवरी 2026 (रविवार) को प्रस्तावित थी, जिसे संशोधित किया गया है।*

 

☀️ अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन मध्य भारत की सबसे बड़ी एवं देश की सर्वाधिक पुरस्कार राशि प्रदान करने वाली मैराथनों में से एक है।

 

☀️ इस मैराथन में 07 वर्गों में कुल 15 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।

 

⭐ यह मैराथन अबूझमाड़ की मावली माता की पावन धरा के प्राकृतिक सौंदर्य, झीलों, झरनों, अनूठी जनजातीय जीवनशैली एवं लोक संस्कृति को विश्व पटल पर परिचित कराने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।

 

⭐ उल्लेखनीय है कि इस मैराथन में 06 कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार ₹1,00,000/- रखा गया है। इस आयोजन में प्रतिवर्ष देश-विदेश से लगभग 5000 से 7000 धावक भाग लेते हैं।

 

⭐ अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन के अंतर्गत कुल 07 कैटेगरी में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

 

🏃‍♂️ कैटेगरी विवरण निम्नानुसार है —

ओपन कैटेगरी – पुरुष (प्रथम पुरस्कार – ₹1,00,000/-)

ओपन कैटेगरी – महिला (प्रथम पुरस्कार – ₹1,00,000/-)

बस्तर कैटेगरी – पुरुष (प्रथम पुरस्कार – ₹1,00,000/-)

बस्तर कैटेगरी – महिला (प्रथम पुरस्कार – ₹1,00,000/-)

नारायणपुर कैटेगरी – पुरुष (प्रथम पुरस्कार – ₹1,00,000/-)

नारायणपुर कैटेगरी – महिला (प्रथम पुरस्कार – ₹1,00,000/-)

रिले रेस – ओपन

(03 पुरुष धावक + 01 महिला धावक) प्रथम पुरस्कार – ₹50,000/-

 

⭐ अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी निम्नलिखित लिंक के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं —

👉 https://runabhujhmad.in/

 

अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन के टीशर्ट विमोचन के अवसर पर श्री रूपसाय सलाम (अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री दर्जा, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ), श्री नारायण मरकाम (अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर), श्री इन्द्र प्रसाद बघेल (अध्यक्ष, नगर पालिका), श्री नरेंद्र मेश्राम (समाजसेवी), श्री पंकज जैन (अध्यक्ष, व्यापारी संघ), श्री बृजमोहन देवांगन (भाजपा नेता), श्रीमती नम्रता जैन (कलेक्टर, नारायणपुर), श्री रोबिनसन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर), श्री बीरेंद्र बहादुर पंचभाई (अतिरिक्त कलेक्टर, नारायणपुर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ऐश्वर्य चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष नेताम एवं रक्षित निरीक्षक मो. मोहसिन खान सहित 100 से अधिक स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकार, पुलिस अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!