
अबूझमाड़ में तैनात फिर एक जवान ने तनाव में आकर सर्विस रिवाल्वर से आत्महत्या कर लिया हैं , जवानों को मेडिटेशनक की जरूरत
दिनांक 25/12/2025 को जिला नारायणपुर के थाना कोहकमेटा एरिया के कैंप कोड़नार में ड्यूटी पर मौजूद आरक्षक क्र 428 पिंगल जुरी ने स्वयं को आज सुबह अपनी रायफल से गोली मार ली, जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई।
जवान को तत्काल उपचार हेतु जिला हॉस्पिटल नारायणपुर ले जाया गया लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण चिकित्सालय पहुंचने के पूर्व ही जवान की मृत्यु हो गई।
घटना के संबंध में प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का कारण स्वास्थ्यगत कारण का होना पाया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।




