
65 वर्षीय किसान ने किया खुदकुशी का प्रयास :धान बेचने के लिए टोकन नहीं कटने से परेशान होकर किसान ने अपने गले पर चलाया ब्लेड
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के ग्राम सेनभाठा में एक किसान के द्वारा एक दुखद घटना सामने आई है
किसान ने कथित तौर पर टोकन नहीं कटने से परेशान होकर अपने गले पर ब्लेड चला लिया- जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई है और उन्हें रायपुर रेफर किया गया है
65 वर्षीय किसान मनबोध गांडा ने बागबाहरा में अपने खेत में कथित तौर पर खुदकुशी का प्रयास किया, जिससे उनके गले में गंभीर चोटें आईं उन्हें ग्रामीणों के द्वारा 112 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
बागबाहरा लाया गया है- जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे महासमुंद मेडिकल कॉलेज रेफर की गई है
जानकारी के मुताबिक किसान सुबह 8 बजे घर से गाय चराने के लिए निकला था- इस दौरान उन्होंने खेत में खुद का गला काट लिया घटना की जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी- फिर परिजन मौके पर पहुंचें
बताया जा रहा कि किसान मनबोध धान बेचने के लिए टोकन कटवाने लगतार तीन दिनों से च्वाइस सेंटर का चक्कर लगा रहा था- किसान के पास 01 एकड़ 40 डिसमिल कृषि भूमि है- टोकन प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों के चलते अत्यंत कदम उठाया है-किसान की स्थिति नाजुक है और उन्हें रायपुर रेफर कराया गया है




