Chhattisgarh : “200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल फिर लागू—36 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, CM साय की बड़ी घोषणा”

संवाददाता- दीपक गोटा
छत्तीसगढ़ में अब 200 यूनिट तक बिजली-बिल हाफ से उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत- मुख्यमंत्री साय ने की घोषणा…
छत्तीसगढ़- के उपभोक्ताओं को आज से सरकार बड़ी राहत देने जा रही है- जहाँ आज से 200 यूनिट हाफ बिजली योजना हो गया है लागू इससे लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी- मुख्यमंत्री साय ने विधानसभा के विशेष सत्र में इसकी घोषणा कर दी हैं अगर कोई उपभोक्ता 201 यूनिट बिजली खपत करता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा उन्हें पुरा बिजली बिल भारना पडेगा
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश के ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं जिनका 200 यूनिट तक विद्युत खपत है उन्हें 200 यूनिट तक हाफ बिजली का पूरा लाभ प्राप्त होगा और इस निर्णय से राज्य के 36 लाख घरेलू उपभोक्ता सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे
200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी अगले 1 वर्ष तक 200 यूनिट तक हॉफ बिजली बिल का लाभ मिलेगा और इससे 6 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे-इन उपभोक्ताओं को 1 वर्ष तक की छूट दी गई है ताकि इस अवधि में वे अपने घरों में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट स्थापित करा सकें और लाभ प्राप्त हो
1 अगस्त 2025 को राज्य सरकार ने बिजली बिल हाफ योजना पर बड़ा बदलाव किया था पूर्व भूपेश सरकार के समय लागू हुई 400 यूनिट की सीमा को घटाकर 100 यूनिट कर दिया गया था- इसका सीधा असर लाखों परिवारों को पड़ा. हालांकि नई योजना के तहत आज से 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना लागू कर दी गई है
यह निर्णय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार द्वारा विधानसभा के विशेष सत्र में घोषित किया गया है जिससे राज्य के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है




