Uncategorizedछत्तीसगढ़बस्तर
Chhattisgarh : एरिया डोमिनेशन के दौरान IED ब्लास्ट से महिला आरक्षक घायल, हेलीकॉप्टर से रायपुर एयरलिफ्ट

एरिया डोमिनेशन के दौरान IED ब्लास्ट से महिला आरक्षक घायल, हेलीकॉप्टर से रायपुर एयरलिफ्ट
सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर—
थाना फूलबगड़ी क्षेत्र के गोगुंडा जंगल-पहाड़ी इलाके में एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान एक महिला आरक्षक IED ब्लास्ट की चपेट में आ गई।
घटना आज दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। धमाके में महिला जवान के पैर में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद साथियों ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और स्थिति गंभीर देखते हुए उसे हेलीकॉप्टर से रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है।
वहीं हादसे के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पुलिस को संदेह है कि यह IED माओवादियों द्वारा लगाया गया था।
फिलहाल थाना फूलबगड़ी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।



