
नक्सलियों द्वारा फिर एक बार भाजपा नेता की निर्मम हत्या , माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी का लगाएं आरोप….
माओवादियों की फिर एक बार कायराना हरकत
मुंजालकांकेर निवासी भाजपा कार्यकर्ता पूनम सत्यम की निर्मम हत्या कर दी । गत रात्रि उनके निवास पर माओवादियों ने घुस कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी ।
यही नहीं बल्कि पूनम सत्यम पर पर्ची जारी कर पुलिस मुखबिरी का भी आरोप लगाया ।मद्देड़ एरिया कमेटी ने पर्ची जारी ,कहा 2016 से कई बार दी गई थी चेतावनी ।
पर्ची में नक्सलियों ने अपनी कायरता को सीधे तत्कालीन सरकार पर थोप दिया। पर्ची में लिखा है सत्यम की मौत का जिम्मेदारी हमारी एरीया कमेटी की नही ब्राहमणीय हिन्दूत्व फासीवादी, भाजया विष्णूदेव साय सरकार की जिम्मेदारी है।





