Chhattisgarh: सर्वपिछड़ा वर्ग समाज की जिला स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न

संवादाता – धनेन्द्र निषाद
सर्वपिछड़ा वर्ग समाज की जिला स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज जिला कोंडागांव की बैठक फरसगांव रेस्ट हॉउस मे संपन्न हुई जिसमें 17 अक्टूबर दिन शुक्रवार को भानुप्रतापपुर मे पिछड़ा वर्ग स्थापना दिवस में शामिल होने संबंधी चर्चा हुई जहां पर सभी ग्रामों से हजारों की संख्या में जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस संबंध में अलग-अलग ग्रामों में एवं विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर बैठक करने का भी निर्णय लिया गया है वहीं दिनांक 11अक्टूबर को विकास खण्ड माकड़ी एवं 13 अक्टूबर को केशकाल ब्लॉक के बहीगांव एवं बड़ेराजपुर के विश्रामपुरी में बैठक तय किया गया है ज्ञात हो की सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के स्थापना दिवस कार्यक्रम मे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सम्मिलित होने जा रहे हैं जिस कार्यक्रम मे बस्तर संभाग से लाखों की संख्या मे सामाजिक जन सम्मिलित होंगे। आज के इस बैठक मे जिलाध्यक्ष रितेश पटेल, महामंत्री रैमल दीवान, संरक्षक सह प्रवक्ता नीलकंठ शार्दुल,संरक्षक संतोष साहू,अमित गुप्ता,संभागीय उपाध्यक्ष फूलचंद दीवान, रमेश पांडे, जागेश्वर शार्दुल, पुरुसोत्तम सेन, यादव, शेरकू राम, धनराज पांडे, मोहन पांडे सहित सामाजिक पदाधिकारी एवं वरिष्ठ सामाजिक जन मौजूद रहे।




