National: झारखंड पुलिस के हाथों लगी बड़ी सफलता गुमला में मुठभेड़ के दौरान JJMP के तीन उग्रवादियों को किया ढेर दो पर था 5- 5 लाख का इनाम साथ ही बरामद किए AK – 47 और अन्य हथियार ।

झारखंड पुलिस के हाथों लगी बड़ी सफलता गुमला में मुठभेड़ के दौरान JJMP के तीन उग्रवादियों को किया ढेर दो पर था 5- 5 लाख का इनाम साथ ही बरामद किए AK – 47 और अन्य हथियार ।

बता दे गुमला एसपी हरिश बिन जमा को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी संगठन के कुछ उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने बिशनपुर इलाके में जमा हुए है सूचना के बाद झारखंड जगुआर और गुमला जिला बल की एक संयुक्त टीम ने सीधे सर्च अभियान चलाया । इस दौरान पुलिस की टीम जैसे ही केचकी जंगल में पहुंची, उग्रवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन उग्रवादी मारे गये और एक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गुमला के बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी के रगड़ी टोली में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के तीन उग्रवादियों को मार गिराया है. मारे गए उग्रवादियों की पहचान लालू लोहरा, छोटू उरांव और सुजीत उरांव के रूप में हुई है. गुमला एसपी हारिश बिन जमां ने इसकी पुष्टि की है. मारे गए उग्रवादियों में लालू लोहरा और छोटू उरांव दोनों पर पाँच-पाँच लाख का इनाम था, जो पुलिस की इस कार्रवाई को और भी महत्वपूर्ण बनाता है ।
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि बिशनपुर थाना क्षेत्र में JJMP के नक्सली सक्रिय हैं, जिसके बाद गुमला एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने झारखंड जगुआर के जवानों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान, पुलिस और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हुआ, और मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. यह मुठभेड़ काफी देर तक चली, जिसके बाद तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
JJMP का सब-जोनल कमांडर था। इस पर 5 लाख का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान इसके पास से एके-47 बरामद की गई है।
उग्रवादियों की पहचान की पुष्टि
छोटू उरांव – लातेहार जिले का निवासी छोटू उरांव भी सब-जोनल कमांडर था। इस पर भी ₹5 लाख का इनाम था।
सुजीत उरांव – यह उग्रवादी संगठन का कैडर सदस्य था और लोहरदगा का रहने वाला था।
मारे गए नक्सलियों में लालू लोहरा लोहरदगा का रहने वाला था और वह JJMP का सब जोनल कमांडर था. उसके पास से एक AK – 47 भी बरामद हुई है. दूसरा नक्सली, छोटू उरांव, लातेहार का रहने वाला था और वह भी सब जर्नल कमांडर था। इन दोनों पर ही पाँच-पाँच लाख का इनाम घोषित था. तीसरा मारा गया नक्सली, सुजीत उरांव, लोहरदगा का रहने वाला था और वह एक कैडर के रूप में काम कर रहा था. पुलिस ने घटनास्थल से तीन हथियार भी बरामद किए हैं.
गौरतलब है कि गुमला एसपी हारिश बिन जमां के नेतृत्व में सुरक्षाबलों ने 2025 में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा नक्सलियों को मुठभेड़ों में मार गिराया है। यह ताजा सफलता राज्य सरकार और सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी सफलता है।



