CG 45वीं वाहिनी भा.ति.सी. पुलिस बल की अगुवाई में 16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम हेतु दल की सूरत (गुजरात) हेतु रवानगी

45वीं वाहिनी भा.ति.सी. पुलिस बल की अगुवाई में 16वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम हेतु दल की सूरत (गुजरात) हेतु रवानगी
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, नारायणपुर में तैनात 45वीं वाहिनी के अनुरक्षण में जिला नारायणपुर (छत्तीसगढ) के बस्तर एवं अबूझमाड़ परिक्षेत्र के 30 आदिवासी युवाओं/युवतियों के दल को सूरत (गुजरात) भ्रमण के लिये भेजा गया। पिछले 02 माह के दौरान अब तक 02 चरणों में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में वाहिनी द्वारा 60 युवक-युवतियों को भ्रमण के लिए भेजा जा चुका है। यह कार्यकम आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम गृह मंत्रालय तथा युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की नीतियों के तहत नेहरु युवा केन्द्र के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। भ्रमण से न केवल आदिवासी युवाओं को भारत की भौगोलिक, सांस्कृतिक जनांकिकी विविधताओं की जानकारी मिलती है, बल्कि देश में हो रहें कौशल विकास व तकनीकी परिवर्तनो, विकासशील परियोजनाओ, वैश्विक आधारभूत संरचनाओं के साक्षी बनने के अवसर प्राप्त होते हैं। आदिवासी युवाओं/युवतियों का यह दल दिनांक-26.01.2025 से दिनांक-01.02.2025 तक गुजरात के खूबसूरत शहर सूरत का भ्रमण करेगा तथा वहाँ स्थित विभिन्न सांस्कृतिक, ऐतिहासिक व अन्य पर्यटन महत्व के स्थानों के दर्शन करेगा व जानकारी हासिल करेगा। रवाना से पूर्व युवक/युवतियों को संबोधित करते हुये *श्री राजीव गुप्ता, कमांण्डेंट, 45वीं वाहिनी* द्वारा भ्रमण के दौरान देश की विभिन्न विकास गतिविधियों, कौशल विकास, शैक्षणिक एवं रोजगार, देश के विभिन्न राज्यों में हो रही तकनीकि विकास, समसामयिक परिवर्तन, एवं सांस्कृतिक विरासत एवं वेशभूषा के बारे में जानकारी एकत्रित करने हेतु आग्रह किया, साथ ही उन्हें देश की सांस्कृतिक विरासत एवं गंतव्य स्थल सूरत (गुजरात) के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर *श्री सुमित गुसांई, उप कंमाण्डेट* एवं 45वीं वाहिनी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।




