NARAYANPUR: जिला में जल जीवन मिशन सुपर फेल.. जिला प्रशासन कह रही है ..जल जीवन मिशन से ग्रामीण हो रहे हैं शुद्ध पेयजल से लाभान्वित , धरातल में दैनिय स्थिति कलेक्ट्रेट कार्यालय से लगा माहका पंचायत को देख सकते हैं,,
जल जीवन मिशन से ग्रामीण हो रहे हैं शुद्ध पेयजल से लाभान्वित
हर मौसम में ग्रामीणों को मिल रहा है शुद्ध पेयजल
नारायणपुर, 13 फरवरी 2024 – देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के अंतर्गत विकासखण्ड नारायणपुर में 175 ग्राम एवं ओरछा में 204 ग्राम हैं। जिसमें से जिले के अधिकांश ग्राम पंचायत अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आते हैं। वर्तमान में जिला नारायणपुर में 3275 हैण्डपंप स्थापित किया गया है, जिसमें से 3253 हैण्डपंप चालू हालत में है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 379 ग्रामो का तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात 379 ग्रामों का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। 6 ग्रामों को हर घर नल जल ग्राम प्रमाणित किया जा चुका हैं, जिसके अंतर्गत 439 घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल दिया जा रहा है एवं 10 ग्रामों में कार्य पूर्ण कर हर घर नल जल ग्राम प्रमाणित हेतु प्रस्तावित हैं, जिसके अंतर्गत 1095 घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल देने हेतु टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है। जिला नारायणपुर के 242 ग्रामों में जल जीवन मिशन का कार्य प्रगतिरत् है, जिसे शीघ्र पूर्ण किया जायेगा।
जल जीवन मिशन के तहत् टेपनल के माध्यम से ग्रामीणों को घर-घर शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जा रहा है। नारायणपुर जिले के अधिकांश गांव घने जंगल, पहाड़, नदी, नालों, दुर्गम रास्तौं से घिरे हुए हैं। ऐसे में जल जीवन मिशन के तहत् सभी बसाहटों में पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य राज्य शासन द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना से प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को नल के माध्यम से 55 लीटर प्रति व्यक्ति के मान से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जाएगा। जिले के कई बसाहटों में योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है। अब लोगों को 24 घंटे स्वच्छ पेयजल टंकी के माध्यम से प्राप्त हो रहा हैं। पहले उन्हें पेयजल हैण्डपंप के माध्यम से मिलता था। जहां बरसात के दिनों में हैंण्डपंप से पानी भरने में समस्या होती थी, वहीं बारिश के समय हैंण्डपंप से मटमैला पानी प्राप्त होता था साथ ही ग्रीष्मकाल में भू-जल स्तर कम हो जाने के कारण भी हैण्डपंप से पानी निकालने में कठिनाई होती थी। जल जीवन मिशन के तहत् पानी टंकी निर्माण होने से हर मौसम में ग्रामीणों को शुद्ध स्वच्छ पेयजल मिल रहा है।