header ads
नारायणपुर

क्रेडा विभाग के तहत् सौर सुजला योजना की हुई समीक्षा बैठक पात्र हितग्राहियों को ही सौर सुजला योजना के तहत् करें लाभांवित- कलेक्टर

क्रेडा विभाग के तहत् सौर सुजला योजना की हुई समीक्षा बैठक

 

पात्र हितग्राहियों को ही सौर सुजला योजना के तहत् करें लाभांवित- कलेक्टर

सभी विभाग प्रमुख सप्ताह के दो दिवस अंदरूनी क्षेत्रो का दौरा कर मांगो एवं समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें

 

समय सीमा बैठक में कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देश

 

नारायणपुर, 24 जनवरी 2023 – आज कलेक्टर श्री अजीत वसन्त द्वारा ’’क्रेडा’’ के तहत् सौर सुजला योजना की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों कोे निर्देशित करते हुए कहा कि सौर सुजला योजना कृशकों के हित में एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। और योजना के तहत् हितग्राहियों का चयन अत्यंत गंभीरता एवं सावधानी पूर्वक करें और किसी भी स्थिति में अपात्र व्यक्तियों को इसमें शामिल नहीं करना सुनिश्चित करें। इसमंें भी केवल मसाहती एवं वन अधिकार पत्र धारी कृशकों को प्राथमिकता देनी चाहिए। तत्पश्चात लघु एवं सीमांत कृशकों को इसका लाभ देवंे। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों यथा सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य द्वारा अनुशंसा प्राप्त वन अधिकार पत्र धारी एवं मसाहती कृशक भी योजना के तहत्् लाभांवित होने के पात्र होंगे। बैठक मंे जानकारी दी गई की सौर सुजला योजना फेस – 07 के अंतर्गत लक्ष्य अनुरूप 850 के विरूद्ध कृशि विभाग से अनुमोदन उपरांत प्राप्त आवेदन की संख्या 407 है, जिसमें परीक्षण उपरांत स्वीकृत आवेदन 107 तथा स्थापित पंपो की संख्या 45 रही। इसके साथ ही फेस 1, 2, 3, 4, 5, 6 के तहत् 3303 पंप स्थापित संधारण किये गये है। ज्ञात हो कि सौर सुजला योजना के तहत् अनुसूचित जनजाति वर्गो के लिए 10000, पिछड़े वर्गो के लिए 15000 तथा सामान्य वर्गो के किसानों के लिए 21000 रूपये की देय राशि शासन द्वारा निर्धारित की गई है।

इसके पूर्व समय सीमा बैठक में कलेक्टर द्वारा अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, मुख्यालय में होने वाले आगामी मावली मेले की तैयारियां, अबुझमाड़ के बच्चों के जाति प्रमाण बनाने, विद्यालयों में सी-मार्ट से सामग्रियों की आपूर्ति, ओरछा ब्लॉक के कलमानार, पिडकानार, आदनार में विद्युत ट्रांसफारमर की खराबी, कस्तुरमेटा एवं ताडोनार के हंेडपंपो से दुशित पानी निकलने और स्टाफ द्वारा इसके परीक्षण, ग्राम बाड़ापंेदा एवं घमंडी ग्राम में सोलर लाईट के खराब होने, टिमनार में हेंडपंप निर्माण और डुमरतराई गौठान में अनुर्वर मिट्टी के बायोमास परीक्षण के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि विभागीय प्रमुख अधिकारी अनिवार्यतः सप्ताह के दो दिवस अंदरूनी क्षेत्रों का निरीक्षण एवं दौरा करे तथा अपने मैदानी अमलों के कर्मचारियों से क्षेत्र संबंधित समस्याओं एवं मांगो से अवगत होकर उसका प्रभावी निराकरण सुनिश्चित करें।

बैठक में वनाधिकार पत्र धारियों का शत-प्रतिशत केसीसी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मसाहती कृशकों से धान खरीदी, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, शालाओं में स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, शालाओं में जाति प्रमाण पत्र प्रदाय, तहसील कार्यालय ओरछा में निर्माण कार्य की प्रगति, राजस्व अभिलेख के अद्यतीकरण, नक्शा, बटांकन एवं अभिलेख शुद्धता हेतु कार्ययोजना, अबूझमाड़ क्षेत्र के असर्वेक्षित/मसाहती ग्रामों के सर्वेक्षण, लंबित राजस्व प्रकरण जैसे समय सीमा बैठक में दर्ज विभिन्न प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए लंबित मुददों को त्वरित निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, संयुक्त कलेक्टर श्री अभिशेक गुप्ता, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप वैद्य, श्री रामसिंग सोरी, सुमित गर्ग, सुमित बघेल, सिविल सर्जन डॉ विनोद भोयर, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री अजय चौधरी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिल अली, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र झा के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!