header ads
अपराध

नारायणपुर पुलिस गरीब आदमी की गुम मोबाइल को आधे घंटे में खोज कर दिया

नारायणपुर पुलिस गरीब आदमी की गुम मोबाइल को आधे घंटे में खोज कर दिया

हमाल हरीश कुमार बिहारी पिता स्वर्गीय श्री शंकर सिंह बिहारी उम्र 22 वर्ष ग्राम कोलर थाना रावघाट जिला कांकेर स्वामी आत्मानंद शासकीय महाविद्यालय नारायणपुर से अपना दोस्त का शिक्षण संबंधी कार्य संपादित कर वापस अपने गृह ग्राम कोलर जा रहा था की उसका मोबाइल जेब से गिरकर कहीं खो गया था जो तत्काल थाना पहुंचकर उक्त घटना के संबंध में अवगत कराने पर स्वयं थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज बंजारे एवं उप निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू
साइबर सेल प्रभारी सउनि रूमन्त देवांगन की मदद से प्रार्थी के मोबाइल रियल मी 5 मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस कर आधे घंटे के अंदर बुधवारी बाजार पारा नारायणपुर से खोज कर संबंधित को प्रदाय किया गया। क्योंकि उक्त व्यक्ति हमाली का काम करता है और 10000 दस हजार का मोबाईल उसने मेहनत कर पैसे जोड़ तोड़ कर खरीदा था इस लिए वह उसके लिए बहुत मायने रखता है। उक्त व्यक्ति अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर नारायणपुर पुलिस का सराहना व धन्यवाद करते नहीं थक रहे थे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!