Chhattisgarh: मूसलाधार बारिश से ओरछा पिनगुंडा में पुलिया में बाढ़ आवागमन हुआ बाधित लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे नदी पार

मूसलाधार बारिश से ओरछा पिनगुंडा में पुलिया में बाढ़ आवागमन हुआ बाधित लोग जान जोखिम में डालकर कर रहे नदी पार ।
पिनगुंडा का छोटा सा पुलिया सालों से अधूरा पड़ा है जो न ठेकेदार और न ही विभागीय अधिकारियों को दिखाई दे रहा है। और मजबूरन ठेकेदार और विभाग की लापवाही आम जनता को भुगतनी पड़ रही है लगभग 40 मीटर लंबा पुलिया जो पिछले दो सालों से अधूरा पड़ा हुआ है और विडंबना की बात ये है कि यह पुल ओरछा मुख्यालय जाने के मुख्य मार्ग पर स्थित है । पुल की स्थिति देख कर साफ साफ कह जा सकता है कि या ठेकेदार की मनमानी और विभाग की मिलीभगत का नतीजा है जिसे आमजनता भुगद रही है।
नारायणपुर जिले में बीती रात मुसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर है । जिससे ओरछा मार्ग में स्थित टेकानार पिन गुंडा पुल में अचानक जल स्तर बढ़ गया।पुल में बाढ़ आ जाने से ओरछा मार्ग में आवाजाही पुरी तरह से बंद हो गई है।पुल के दोनो छोर पर वाहनो की लंबी कतार लग गई है।लोग अपने गंतव्यो तक पहुचने के लिए पुल के दोनो छोर पर बाढ़ के उतने का इंतज़ार करते हुए नजर आए ।बता दे कि वर्तमान में पिन गुंडा में नये पुल का निर्माण किया जा रहा है।पिछले पांच सालों से पुल का निर्माण किया जा रहा है जो की काफी धीमी गति से चल रहा है। पिन गुंडा पुल की ऊंचाई काफी कम होने के कारण हल्की बारिश में भी इसमें बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है जिसके कारण बारिश के दिनों में आए दिन लोगों को बाढ़ जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से कई बार पुल निर्माण जल्द करने की मांग की गई है परंतु प्रशासन की ओर से पुल निर्माण को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है।




