Chhattisgarh: अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2026-27 नारायणपुर में 13 व 14 सितंबर को होंगे ट्रायल्स

अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2026-27 हेतु नारायणपुर में 13 व 14 सितंबर को होंगे ट्रायल्स
तारीख: 10 सितंबर 2025
स्थान: नारायणपुर, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2026-27 के लिए तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं। इसी क्रम में नारायणपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला स्तरीय ट्रायल्स की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं।
ट्रायल्स का आयोजन स्थानीय परेड मैदान स्थित क्रिकेट प्रशिक्षण केन्द्र, नारायणपुर में दो दिनों तक किया जाएगा:
पहला चरण – 13 सितंबर 2025 (शनिवार)
समय: सुबह 9:00 बजे से
आयु वर्ग:
• अंडर-14: जन्मतिथि 01/09/2011 से 31/08/2013 के बीच
• अंडर-16: जन्मतिथि 01/09/2010 से 31/08/2012 के बीच
दूसरा चरण – 14 सितंबर 2025 (रविवार)
समय: सुबह 9:00 बजे से
आयु वर्ग:
• अंडर-19: 01/09/2007 या उसके बाद जन्मे खिलाड़ी
• अंडर-23: 01/09/2003 से 31/08/2007 के बीच जन्मे खिलाड़ी
• सीनियर वर्ग: 35 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी ही पात्र होंगे
ट्रायल हेतु आवश्यक दस्तावेज़ व सामग्री:
• जन्म प्रमाण पत्र
• आधार कार्ड
• अपनी व्यक्तिगत क्रिकेट किट
यह ट्रायल्स केवल पुरुष खिलाड़ियों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। सभी इच्छुक खिलाड़ी समय से पूर्व निर्धारित स्थल पर पहुँचें और आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ उपस्थिति दर्ज करें।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
मोबाइल: 7587822370



