header ads
खेलमनोरंजनस्वास्थ्य

सुबह 40 मिनट रखें यह दिनचर्या, दूर रहेंगी बीमारियां

डॉक्टर को करे बाय बाय।

शारीरिक व्यायाम (Physical Exercise) नहीं होने से लोग बीमारियों (Diseases) के शिकार हो जाते हैं. जरूरी है कि अन्य काम करने के साथ ही खुद के स्वास्थ्य (Health) का भी ख्याल रखा जाए.

 

दिनचर्या की व्यस्तता के चलते खुद के लिए समय निकाल पाना मुश्किल है. समय की कमी की वजह से लोग खुद का ख्याल नहीं रख पाते हैं. यही कारण है कि शारीरिक व्यायाम (Physical Exercise) नहीं होने से कई बीमारियों (Diseases) के शिकार हो जाते हैं. जरूरी है कि अन्य काम करने के साथ ही खुद के स्वास्थ्य (Health) का भी ख्याल रखें. कई लोग फिट (Fit) रहने के लिए जिम (Gym) जाते हैं, लेकिन थोड़े दिन जिम में जाने के बाद वह उसे नियमित नहीं कर पाते हैं. बहरहाल, खुद के लिए सुबह-सुबह के सिर्फ 40 मिनट निकालकर भी स्वस्थ रहा जा सकता है. इसके लिए एक नियमित दिनचर्या रखनी होगी. आइए जानें इन 40 मिनट में क्या करके खुद को स्वस्थ रखा जा सकता है:

सूर्य नमस्कार में कुल 12 आसन होते हैं, जो सिर्फ 15 मिनट में किए जा सकते हैं. इसे नियमित करने से स्वास्थ्य में सुधार होगा. myUpchar से जुड़े डॉ. लक्ष्मीदत्ता शुक्ला के अनुसार सूर्य नमस्कार से शरीर में दिनभर ऊर्जा बनी रहेगी, जिससे हम अपने सभी काम मन लगाकर कर पाएंगे. सूर्य नमस्कार सुबह सूर्योदय के समय करने से धूप भी मिलती है, जिससे शरीर की हड्डियां मजबूत होती हैं. सूर्य नमस्कार के सभी आसन इतने फायदेमंद होते हैं, जिससे शरीर में लचीलापन आता है. शरीर में अगर लचीलापन है, इसका मतलब यह है कि फैट कम है और शरीर में ज्यादातर बीमारियों का मुख्य कारण बढ़ा हुआ फैट ही रहता है.

पांच मिनट का आराम दें स्वयं को

सुबह के व्यायाम करने के बाद थोड़ी देर शरीर को आराम दें. इसके लिए थोड़ी देर मनपसंद संगीत सुनें या फिर सकारात्मक बातों के बारे में सोचें. इससे मस्तिष्क को भी आराम मिलता है. इसके अलावा कुछ देर के लिए मेडिटेशन या प्राणायाम भी किया जा सकता है.

शाम का कैसा हो रूटीन

सेहत के लिए जरूरी है कि शाम का खाना 7 बजे के पहले ही कर लें, इससे पाचन बेहतर तरीके से हो सकेगा. शाम का खाना खाने के बाद 15 से 20 मिनट के लिए वॉक पर जाएं. इससे खाना भी अच्छे से पचेगा और अतिरिक्त खाना वसा के रूप में जमा नहीं होगा. शाम का डिनर एकदम लाइट होना चाहिए, क्योंकि रात में शारीरिक गतिविधियां कम हो जाती हैं. शाम को इस बात का भी ध्यान रखें कि 6 बजे के बाद पानी पीना कम कर दें, जिससे रात में नींद लेते समय बार-बार यूरिन आने की समस्या ना हो. इससे नींद टूट जाती है.

सुबह जल्दी उठने के लिए जल्दी सोएं

अगर आप रोज सुबह जल्दी उठकर व्यायाम करना चाहते हैं तो फिर यह भी जरूरी है कि आप रात में जल्दी सोएं. शुरुआत में दिनचर्या में फेरबदल करना तकलीफदेह हो सकता है, लेकिन कुछ दिनों में हमारे शरीर की सरकेडियन क्लॉक खुद ब खुद हमें जगाना शुरू कर देती है. प्रयास यह करना चाहिए कि सूर्यादय के समय उठ जाएं. उस समय व्यायाम करना ज्यादा फायदा पहुंचाता है.

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!