header ads
अबूझमाड़

CG: माड़ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पांगुड में सुरक्षा जवानों ने स्थापित किया गया नवीन कैम्प

 

माड़ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पांगुड में जिला नारायणपुर पुलिस एवं 129वीं वाहिनी बीएसएफ द्वारा स्थापित किया गया नवीन कैम्प

🔹 जिला नारायणपुर में 1 वर्ष के भीतर खुला 14वां नवीन सुरक्षा एवं जनसुविधा कैम्प पांगुड

🔹 कैम्प स्थापना के साथ पुलिस और बीएसएफ के द्वारा कम्यूनिटी पुलिसिंग के साथ लगाया गया

एक दिवसीय शिविर।

🔹 ग्रामीणों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का किया गया प्रयास जीवनोपयोगी

सामग्री किया गया वितरण।

🔹 पुलिस कैम्प के लगने और सुरक्षा बलो को पास पाकर ग्रामीणों मे है खुशी का माहौल।

🔹 माड़ क्षेत्र में कैम्प स्थापना से माओवादियों की नापाक मंसूबों पर लगी है लगाम।

🔹 क्षेत्र में तेजी से विकास कार्याें को समग्र विस्तार होगा एवं नक्सल उन्मूलन अभियान में आयेगी

तेजी।

🔹 कैम्प लगने के साथ ही हो रहा है नारायणपुर-सितरम-बेठिया सड़क का विस्तार, सितरम मात्र

06 किमी दूर।

🔹 नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ 129, 133वीं एवं 135वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका।

 

 

🟪 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नारायणपुर पुलिस के द्वारा जिला नारायणपुर अन्तर्गत थाना सोनपुर के ग्राम पांगुड में माओवादी विरोधी अभियानों में तेजी लाने एवं सोनपुर-ढोढरीबेड़ा-मसपुर-होरादि-गारपा- कान्दुलनार-पांगुड से कोंगें-सितरम-मरोडा मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा प्रदान कर अंदरूनी क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से दिनांक 29.04.2025 को नारायणपुर पुलिस डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ 129वीं, 133वीं, 135वीं, 86वीं वाहिनी के द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पांगुड़ में नवीन सुरक्षा एवं जनसुविधा कैम्प स्थापित किया गया है। विगत एक साल में अब तक 14वां नवीन कैम्प पांगुड़ में खोला गया।

 

🟪 ग्राम पांगुड़ ओरछा ब्लाक कोहकामेटा तहसील व थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित है। ग्राम पांगुड़ में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। पांगुड़ में नवीन कैम्प स्थापित होने से सरकार की ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के अन्तर्गत आसपास के क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा एवं नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी।

 

🟪 नारायणपुर पुलिस एवं बीएसएफ के द्वारा ग्राम पांगुड़ में एक दिवसीय कम्युनिटी पुलिसिंग शिविर का आयोजन किया गया। 129वीं वाहिनी बीएसएफ के कमाण्डेंट श्री संजय सिंह, श्री सुधीर द्विवेदी डिप्टी कमाण्डेंट 129वीं वाहिनी बीएसएफ एवं श्री लोकेश बंसल अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नारायणपुर, श्री कुलदीप बंजारे उप पुलिस अधीक्षक जिला नारायणपुर के द्वारा क्षेत्र के ग्राम पांगुड़, कोगे, सितरम, बिनागुण्डा, कोरोनार, वाला एवं आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों से भेट मुलाकात कर उनसे कुशलक्षेम जानकर उनके समस्याओं को सुना ग्रामीणों ने पूर्व के नक्सल यातना को व्यक्त किया और अब क्षेत्र में पुलिस कैम्प के साथ विकास पहंुचने पर स्वयं को सुरक्षित महसुस करना बताये। ग्रामीणों ने नक्सलवाद का साथ नहीं देने विकास कार्याें में सहयोग करने की बात कही। शिविर में जरूरतमंद ग्रामीणों को उनके दैनिक उपयोगी सामग्री प्रदाय किया गया। ग्रामीणों द्वारा मुख्य रूप से बिजली, नल-जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड इत्यादि मूलभूत सुविधाओं की मांग की गई, जिसे जल्द पूर्ण कराये जाने एवं क्षेत्र में समय-समय पर ‘‘जन समस्या निवारण शिविर’’ लगाये जाने का आश्वासन दिया गया। शिविरि में 200 से अधिक की संख्या में ग्रामीण उपस्थित आये। सभी उपस्थित बच्चों का चॉकलेट से मुंह मीठा कराया गया। शिक्षा के महत्व को बताते हुएं बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के संबंध में पालकगण को समझाया गया।

 

🟪 ज्ञात हो कि पांगुड़ कैम्प खुलने के साथ ही इस समय माड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सघन नक्सल विरोधी अभियान जारी है, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र के ग्रामीण अब भय व हिंसामुक्त होकर जीवन जी रहे है एवं ग्रामीणों में नक्सली भय से आजादी की आशा जगी है और नक्सल मुक्त सशक्त बस्तर का सपना साकार हो रहा है। अब क्षेत्र में सुरक्षा बल के निगरानी में सड़क निर्माण सहित अन्य जनकल्याणकारी सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचानें में सहयोग प्रदान किया जायेगा।

 

🟪 माड़ से गुजरने वाली कोण्डागांव-नारायणपुर से सितरम महाराष्ट्र को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा बलों की लगातार मदद मिलेगी जिससे जल्द ही रोड़ निर्माण कार्य पूर्ण होगी और क्षेत्र में आवागमन बढ़ेगी। कैम्प खुलने के साथ सड़क निर्माण का कार्य लगातार जारी है। नारायणपुर से पखांजूर बेठिया जाने के लिए सोनपुर गारपा पांगुड कोंगें़ की सड़क जल्द ही हो जायेगी तैयार। सितरम अब महज 06 किमी दूर है।

 

🟪 सुरक्षा बलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी पहुंच और निगरानी बढ़ाने तथा स्थानीय लोगों को नक्सल हिंसा से निजाद दिलाने में मदद मिलेगी। यह कदम नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए कारगर रहेगा। माड़ क्षेत्र में कैम्प स्थापना से माओवादियों की नापाक मंसूबों पर लगातार लगाम कसा जा रहा है। माड़ के प्रत्येक नागरिक तक सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना व उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जहॉ कदम-कदम पर सुरक्षा बलों को खतरा है वहॉ पर नवीन कैम्प खोलना सुरक्षा बलों के कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है जो निश्चित ही चुनौतीपूर्ण कार्य है।

 

🟪 श्री सुन्दराज पी. (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, श्री अमित तुकाराम काम्बले (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर, श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री संजय सिहं कमाण्डेंट 129वीं वाहिनी बीएसएफ, श्री कमल सिंह शर्मा कमाण्डेंट 133वीं वाहिनी बीएसएफ एवं, श्री नवल सिंह कमाण्डेंट 135वीं वाहिनी बीएसएफ, श्री सुधीर द्विवेदी डिप्टी कमाण्डेंट 129वीं वाहिनी बीएसएफ, श्री लौकेश बंसल अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नारायणपुर, श्री कुलदीप बंजारे उप पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री नारायण सिंह रावत असिस्टेंट कमाण्डेंट 129वीं वाहिनी बीएसएफ, श्री एम.एस. हॉकिब असिस्टेंट कमाण्डेंट 129वीं वाहिनी बीएसएफ, श्री विजय कुमार रावत असिस्टेंट कमाण्डेंट 129वीं वाहिनी बीएसएफ, श्री सोनू वर्मा रक्षित निरीक्षक रक्षित केन्द्र नारायणपुर के नेतृत्व एवं मार्ग निर्देशन में नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ 129वीं, 133वीं, 135वीं एवं 86वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

 

–00–

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!