header ads
छत्तीसगढ़

CG: वनमंत्री केदार कश्यप ने बावड़ी में 17 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन देव जातरा बावड़ी करीन काली माता एवं भूमिपूजन कार्यक्रम परंपरा, आस्था और विकास का संगम

वनमंत्री ने बावड़ी में 17 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

देव जातरा बावड़ी करीन काली माता एवं भूमिपूजन कार्यक्रम परंपरा, आस्था और विकास का संगम

नारायणपुर, 15 अप्रैल 2025// छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल में मनाया जाने वाला देव जातरा न केवल धार्मिक श्रद्धा का पर्व है, बल्कि यह सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। इसी परंपरा के अंतर्गत जिले के ग्राम बावड़ी में भव्य रूप से देव जातरा बावड़ी करीन काली माता महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं और ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने शामिल होकर धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया। उन्होंने परंपरागत मांदरी बाजा बजाया और मांदरी नृत्य में भी हिस्सा लेकर क्षेत्र की संस्कृति के प्रति अपनी आस्था और सम्मान प्रकट किया। करिन काली माता ग्राम बावड़ी की आराध्य देवी हैं, जिनकी विशेष पूजा इस जातरा के दौरान की जाती है। ग्रामीणजन देवी के प्रति आस्था प्रकट करने के लिए पारंपरिक रीति-रिवाजों, गीत-संगीत और नृत्य के माध्यम से देवी का आह्वान करते हैं। यह जातरा न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण होता है, बल्कि यह क्षेत्रीय सांस्कृतिक पहचान का भी दर्पण होता है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री कश्यप ने 94 लाख रुपये से अधिक की लागत के 17 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया, जो इस पर्व को और भी ऐतिहासिक बना गया। इन कार्यों में सामुदायिक भवन, शेड, सीसी सड़कें, रंगमंच तथा नाली निर्माण जैसे आवश्यक सार्वजनिक सुविधाएं शामिल है। उन्होंने आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 100 मीटर के लिए 2 लाख 94 हजार रुपये, शीतला पारा बेनूर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 8 हजार रुपये, मावली माता मंदिर पारा में आहता निर्माण कार्य 185 मीटर के लिए 7 लाख 84 हजार रुपये, बाजार के समीप बेनूर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 80 हजार रुपये, ग्राम बावड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 90 हजार रुपये, राम मंदिर पारा में शेड निर्माण कार्य कानागांव के लिए 2 लाख 86 हजार रुपये, मावली मंदिर पारा में शेड निर्माण कार्य 2 लाख 86 हजार रुपये, बुड़ीन माता गुड़ी पारा शेड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 91 हजार, सहापाल रोड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 86 हजार रुपये, सामुदायिक भवन निर्माण कार्य रेमावण्ड के लिए 3 लाख रुपये, तेलगीन माता गुड़ीपारा में शेड निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 80 हजार, शिव मंदिर पारा में शेड निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 96 हजार रुपये, इरको गोर्रा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 92 हजार रुपये, सी.सी. रोड निर्माण कार्य मेन रोड से कावे घर तक डोंगरीपारा गढ़बेंगाल के लिए 12 लाख रुपये, रंगमंच निर्माण कार्य गणेश मंडली बेनूर के लिए 5 लाख रुपये और रंगमंच के पास किचन शेड निर्माण कार्य बेलगांव के लिए 2 लाख रुपये से निर्माण कार्यों की भूमिपूजन एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य कुम्हली सुकलू घर से घोटूल तक 12 लाख रुपये से निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपलिका अध्यक्ष इन्द्रप्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ओरछा मंगडूराम नूरेटी, सर्वआदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, गौतम एस गोलछा, बृजमोहन देवांगन, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई और एसडीएम गौतम पाटिल, अभयजीत मण्डावी, पार्षदगण, जिला पंचायत एवं जनपद के सदस्यगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!