header ads
अबूझमाड़

CG: अबूझमाड़ में मोटरसाइकिल से नक्सलियों के मांद में पहुंची महिला कलेक्टर : प्रतिष्ठा ममगाई

कलेक्टर ने किया सुदूरवर्ती गांव कच्चापाल का निरीक्षण

जिला स्तरीय अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजना से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के दिये निर्देश

इंद्रावती स्व सहायता समूह को मिला मिनी राईस मिल, कलेक्टर ने किया शुभारंभ

महिलाओं को दी गई शतप्रतिशत डिलीवरी अस्पताल मंे कराने की समझाईश

नारायणपुर, 10 जनवरी 2025 // नियद नेल्ला नार योजना अंतर्गत संचालित किये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा सुदूरवर्ती गांव कच्चापाल पहुंचकर निरीक्षण किया गया। उन्होंने ग्राम वासियों का घोटुल में शिविर लगाकर बारी-बारी से सभी सदस्यों की जानकारी लेकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, महतारी वंदन, जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी लेकर जिन हितग्राहियों का नहीं बना है उनका एक सप्ताह के भीतर बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
ग्राम कच्चापाल में 27 परिवार हैं, जिनकी जनसंख्या 137 है। कलेक्टर ने ग्राम कच्चापाल में सड़क, पुल पुलिया, नल जल योजना, आधार कार्ड, राशन कार्ड बनाकर सभी परिवारों को चावल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने शिविर में महिलाओं से चर्चा करते हुए कहा कि पढ़े-लिखे होने का लाभ उठाते हुए गांव को विकास की ओर बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएं। कलेक्टर ममगाईं ने सभी ग्रामीणों से कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करें और गांव के विकास में सहभागिता बनाएं। उन्होंने शिविर में गांव के नवयुवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए सब्जी की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गांव के पढ़े-लिखे महिलाओं को शिक्षादूत के कार्य से जोडें़ ताकि गांव के बच्चों को शिक्षित बनाने में अपनी योगदान दे सकें। उनहोंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीणों का सर्वे कर ग्रामीणों को उल्लास योजना के तहत् पढ़ाई करवाएं। उन्होंने उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय योजनाओं को शत प्रतिशत लागू करने के लिए निर्देशित किया। शिविर के पश्चात कलेक्टर ममगाई ने इंद्रावती स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा जनदर्शन में किये गये मांग को पूरा करते हुए उनके गांव पहुंच कर मिनी राईस मिल का शुभारंभ किया। शिविर में ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत भवन, उप स्थ्वास्थ्य केन्द्र, खेल मैदान, क्रिकेट, व्हालीबाल और फुटबाल किट सामग्री प्रदाय करने की मांग की गई, उनके मांग को कलेक्टर एसपी ने शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्राम के नवयुवकों को सवारी गाड़ी खरीदने के लिए प्रेरित किया। शिविर के पश्चात् कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्राम कच्चापाल का भ्रमण कर गांव का अवलोकन किया। निरीक्षण के पश्चात् कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र और रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यामंदिर का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, सहायक आयुक्त डॉ. राजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, सीएमएचओ डॉ. एस. एस. राज, जनपद सीईओ लोकेश चतुर्वेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!