header ads
छत्तीसगढ़नारायणपुर

Narayanpur: पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर, मुठभेड़ में एक STF जवान शहीद l

 

मुठभेड़ में एक STF जवान शहीद l

◾ दिनांक 12.06.2024 से जिला नारायणपुर में अबुझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में जारी है अंतर्जिला संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान।

◾संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव- कांकेर- दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी , BSF 135 वीं वाहिनी का बल है शामिल।

◾अभियान के दौरान दिनांक 15 June 2024 के प्रात जवानों और नक्सलियों की बीच में मुठभेड़ हुई l

◾मुठभेड़ पश्चात सुरक्षा बलों द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक कुल 08 माओवादियो के शव एवम् INSAS rifle , .303 रायफल, BGL लांचर सहित भारी मात्रा में हथियार व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है lमुठभेड़ उपरांत बरामद माओवादी शवो की शिनाख्तगी की जा रही है।

◾इस मुठभेड़ में और भी बड़ी संख्या में नक्सलियो के घायल होने ओर मारे जाने की प्रबल संभावना है ।

◾ मुठभेड़ के दौरान माओवादियों की गोली से एक STF जवान शहीद हो गया है तथा अन्य दो STF जवान घायल हो गये है।

◾ घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है l

◾विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जायेगी l

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!