
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को नारायणपुर चिपरेल हेलीपैड में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत
नारायणपुर 30 जनवरी 2026// मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शुक्रवार 30 जनवरी को नारायणपुर जिले के ग्राम चिपटेल में, बस्तर पण्डूम, अबूझमाड़ पीस ऑफ मैराथन एवं लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुँचे।
इस अवसर पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मारकम, नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बस्तर कमिश्नर श्री डोमन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कलेक्टर नम्रता जैन, पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों ने मुख्यमंत्री श्री साय का आत्मीय स्वागत किया।




