
पेड़-पौधे को राखी रक्षासूत्र बांधकर लिया संकल्प

उच्च प्राथमिक शाला बंगलापारा के बच्चों ने सबसे पहले वृक्षारोपण किया पीपल का पौधा लगाकर, फिर ईको क्लब के टीम द्वारा तैयार राखी को बांधकर संकल्प लिया! इस अवसर पर प्रधान अध्यापक श्रीमती ब्रजेश्वरी रावटे ने सभी बच्चों को अवगत कराया कि वृक्षारोपण यानी वृक्ष लगाना प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है! उसी प्रकार से वृक्षों का संरक्षण पर्यावरण को बेहतर बनाने हेतु वृक्षों को सहेजना भी जरूरी है! विज्ञान की शिक्षिका विजयलक्ष्मी गुर्जर ने बच्चों को बताया कि पौधों का रोपण उनका संवर्धन बहुत जरूरी है,

वृक्ष हमें प्राण वायु देते हैं तथा हमारे जीवन के आधार है! पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अंनत उपहार है! उषा तिवारी मैडम ने रक्षाबंधन पर्व के बारे में विस्तार से बताया! समस्त स्टाफ बच्चों के साथ उपस्थित थे!



