header ads
अंतर्राष्ट्रीयराजनीति

International : नेपाल की अंतरिम सरकार में मंत्रियों के नाम हो गए तय ! जानें सुशीला कार्की ने टीम में किन – किन नए चेहरों को किया शामिल ?

 

नेपाल की अंतरिम सरकार में मंत्रियों के नाम हो गए तय ! जानें सुशीला कार्की ने  टीम में किन – किन नए चेहरों को किया शामिल ?

 

नेपाल की अंतरिम सरकार में ओमप्रकाश अर्याल, रामेश्वर खनाल, कुलमान घीसिंग और बालानंद शर्मा को अहम मंत्रालय सौंपा गया हैं पारस खड़का और असीम बस्नेत को भी मौका मिला है.!!

 

इस वक्त नेपाल की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन बड़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है. राष्ट्रपति भवन शीतल निवास के मुताबिक , चार अहम मंत्रियों के नाम तय हो गए हैं. रामेश्वर खनाल को वित्त मंत्री, ओमप्रकाश अर्याल को गृह मंत्री, कुलमान घीसिंग को ऊर्जा मंत्री और बालानंद शर्मा को रक्षा मंत्री बनाने की तैयारी जोरो शोरों पर चल रही है. अन्य पदों पर नियुक्ति बाद में होगी ।

 

 

नेपाल की लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, पूर्व क्रिकेट कप्तान पारस खड़का को युवा एवं खेलकूद मंत्री और उद्योगपति असीम मान सिंह बस्नेत को फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और यातायात मंत्री बनाए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि सुशीला कार्की ने 12 सितंबर को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उनसे पहले पीएम केपी शर्मा ओली को भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के दबाव में इस्तीफा देना पड़ा था।

 

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने GEN-Z प्रदर्शनकारियों की मांग स्वीकारते हुए संसद भंग कर दी और मार्च 2026 तक चुनाव कराने का ऐलान किया ।

 

नेपाल संसद में तजुर्बदार चेहरों को मिली अहम जिम्मेदारी

 

सुशीला कार्की ने कैबिनेट में ऐसे चेहरों को उभारने की कोशिश की है जिनकी छवि साफ-सुथरी और विशेषज्ञता से भरी है।

बालानंद शर्मा (रक्षा मंत्री): रिटायर्ड लेफ्टिनंट जनरल, माओवादी लड़ाकों के सेना में समायोजन में अहम भूमिका।

 

ओमप्रकाश अर्याल (गृह मंत्री): सुप्रीम कोर्ट के

वकील, भ्रष्टाचार और नागरिक अधिकारों पर 50 से ज्यादा याचिकाएं दायर कीं।

कुलमान घीसिंग (ऊर्जा मंत्री): लोडशेडिंग खत्म करने वाले NEA के पूर्व प्रमुख, भारत-नेपाल बिजली समझौते के सूत्रधार।

 

रामेश्वर खनाल (वित्त मंत्री): पूर्व वित्त सचिव, आर्थिक सुधार और विदेशी निवेश के पैरोकार

 

कुलमान घीसिंग (ऊर्जा मंत्री): लोडशेडिंग खत्म करने वाले NEA के पूर्व प्रमुख, भारत-नेपाल बिजली समझौते के सूत्रधार।

 

कुलमान घीसिंग (ऊर्जा मंत्री): लोडशेडिंग खत्म

 

करने वाले NEA के पूर्व प्रमुख, भारत-नेपाल बिजली समझौते के सूत्रधार.

 

बालानंद शर्मा (रक्षा मंत्री): रिटायर्ड लेफ्टिनेंट

 

जनरल, माओवादी लड़ाकों के सेना में समायोजन में अहम भूमिका.

 

पारस खड़का (खेलकूद मंत्री): क्रिकेटर, युवाओं के प्रिय, Ge

n-Z आंदोलन का चेहरा

 

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!