header ads
अपराधनारायणपुर

NARAYANPUR: हत्या, आई.ई.डी. विस्फोट एवं आगजनी की घटना में शामिल माओवादी गिरफ्तार

 

 

एक सक्रिय माओवादी पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही

  1. हत्या, आई.ई.डी. विस्फोट एवं आगजनी की घटना में शामिल माओवादी गिरफ्तार

 

♦️ *गिरफ्तार माओवादी अमदई एरिया कमेटी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य*

 

♦️ *डी.आर.जी., जिला बल, आई.टी.बी.पी. की संयुक्त कार्यवाही*

 

♦️ *नाम आरोपी -*

*मनदेर दर्रो पिता फुलधर दर्रो उम्र 20 वर्ष निवासी तुरूषमेटा थाना छोटेडोंगर जिला नारायणपुर (छ.ग.)*

 

*========================*

 

पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा (भापुसे.) के नेतृत्व में नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जा रहा है, इसी तारतम्य में नक्सल घटनाओं में शामिल एक सक्रिय माओवादी पर कार्यवाही करने में नारायणपुर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि छोटेडोंगर से डीआरजी, जिला बल एवं आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम चमेली, बाहकेर, रोहताड़ एवं तुरूषमेटा की ओर रवाना हुई थी दौरान अभियान के ग्राम तुरूषमेटा में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम मनदेर दर्रो निवासी तुरूषमेटा का होना बताया जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह क्षेत्र के माओवादियों के साथ मिलकर मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहा है एवं दिनांक 23.09.2021 को माओवादियों के साथ मिलकर ग्राम मढ़ोनार में सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी कर मजदुरों के साथ मारपीट कर मुंषी की हत्या की घटना में शामिल रहना स्वीकार किया है एवं दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को अमदई घाटी में सुरक्षाबल पर आई.ई.डी. विस्फोट की घटना में शामिल रहना स्वीकार किया है उक्त दोनों घटनाओं पर थाना छोटेडोंगर में पृथक पृथक अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। थाना छोटेडोंगर के उक्त दोनों मामलों में आरोपी मनदेर दर्रो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

 

*===========================*

 

*आपराधिक प्रकरण (थाना छोटेडोंगर)*

 

🔅(01). अप क्र. 20/2021 धारा 147, 148, 149, 302, 396, 341, 435, 323, 506 भा.द.वि., 25 आर्म्स एक्ट, 13, 20, 38, 39 वि.वि.क्रि.नि. अधि.

 

🔅विवरण :- दिनांक 23.09.2021 को माओवादियों के साथ मिलकर ग्राम मढ़ोनार में सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी कर मजदुरों के साथ मारपीट कर मुंशी संदीप जाना की हत्या की घटना में शामिल रहना।

 

*==========================*

🔅(02). अप क्र. 19/23 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 120बी भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट, 3, 4 वि.प.अधिनियम, 10, 13, 16, 20, 38, 39 वि.वि.क्रि.नि. अधि.

 

🔅विवरण:- दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को अमदई घाटी में सुरक्षाबल को जान से मारकर हथियार लूटने की नीयत से आई.ई.डी विस्फोट कर फायरिंग की घटना में शामिल रहना जिसमें एक जवान शहीद हो गया था।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!