header ads
छत्तीसगढ़

नारायणपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्री केदार कश्यप विजयी घोषित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सौंपा गया प्रमाण पत्र

विधानसभा निर्वाचन -2023

 

नारायणपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्री केदार कश्यप विजयी घोषित

 

रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सौंपा गया प्रमाण पत्र

नारायणपुर, 04 दिसम्बर 2023 – विधानसभा आम निर्वाचन-2023 हेतु 3 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ राज्य के सभीं विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित किए गए। जिसमें नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-84 में प्रत्याशी श्री केदार कश्यप ने 69110 मत प्राप्त कर 19188 मत से आगे होकर विजयी घोषित हुए। शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतगणना के पश्चात विजयी प्रत्याशी श्री केदार कश्यप को रिटर्निंग ऑफिसर श्री जितेन्द्र कुमार कुर्रे द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया। विधानसभा निर्वाचन के मतगणना में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को अंत के 26वां राउंड तक श्री आयतु राम मण्डावी को 3488 मत, श्री केदार कश्यप को 69110 मत, श्री चंदन कश्यप को 49922 मत, श्री नरेन्द्र कुमार नाग को 4008 मत, श्री बलिराम कचलाम को 1004 मत, श्री फुलसिंह कचलाम को 5606 मत, श्री रामसाय दुग्गा को 1243 मत, श्री रामुराम उसेण्डी को 1460 मत, श्री सुखलाल करंगा को 2148 मत तथा नोटा में 5381 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-84 में प्रत्याशी श्री केदार कश्यप विजयी घोषित हुए।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!