header ads
नारायणपुरशिक्षा

NARAYANPUR: संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवम सम्मान समारोह हुआ संपन्न , संकुल केंद्र उड़ीदगांव में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में कक्षा पहली में दाखिल बच्चो को पाठयपुस्तक ,गणवेश ,प्रदान कर शाला में प्रवेश दिलाया गया ।

गणवेश ,प्रदान कर शाला में प्रवेश दिलाया गया ।

 

संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव एवम सम्मान समारोह हुआ संपन्न , संकुल केंद्र उड़ीदगांव में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में कक्षा पहली में दाखिल बच्चो को पाठयपुस्तक , गणवेश ,प्रदान कर शाला में प्रवेश दिलाया गया ।

नारायणपुर – आर एस नेताम प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला उड़ीदगांव  की प्रथम नियुक्ति 17/04/1984 से 30/06/2023 तक 39 वर्ष तक सफलता पूर्वक सेवा प्रदान की । नेताम जी के सम्मान समारोह में उच्च प्राथमिक शाला के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी । स्थानीय भाषा पे नृत्य देख अतिथियों और ग्रामीणों ने छात्राओं को 2300 रुपए नकद पुरस्कार दिए।

खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री के एन गोटा द्वारा भेट स्वरूप उन्हें उनके भविष्य निधि खाते से 2500000 रुपए का चेक प्रदान किया गया जो की नारायणपुर ब्लाक में पहली बार हुआ है। संकुल के सभी शिक्षकों द्वारा सेवा निवृत शिक्षक को स्मृति चिन्ह व दैनिक उपयोग की सामग्री भेट स्वरूप प्रदान किया गया। जनप्रतिनिधि , अतिथियों ,गायता , पटेल,पुजारी ,सरपंच द्वारा नेताम सर के जीवन पर प्रकाश डाला गया । नेताम सर द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ,शिक्षकों ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। सेवा निवृत शिक्षक को ग्रामीणों ,छात्र ,छात्राओं और शिक्षकों द्वारा गाजे बाजे के साथ सरसम्मान उनके घर तक छोड़ा गया गया जो की नारायणपुर जिले में पहली बार हुआ।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप श्री आर एस नेताम सेवानिवृत शिक्षक को सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री रामेश्वर सोरी, सरपंच श्री पिलसाय सलाम (उडी दगांव) सरपंच श्री रतन सलाम (नयानार)खंड शिक्षा अधिकारी श्री के एन गोटा, श्री मनोज बागड़े प्राचार्य (नारायणपुर),प्राचार्य श्री दीनदयाल सोरी (बेनूर) श्री भावसिंह कुमेटी संकुल प्राचार्य रेमावंड,श्री उत्तम पोर्ते सहायक खंड शिक्षा अधिकारी ,श्री ग्वाल सिंह ठाकुर (प्रधान अध्यापक उच्च प्राथमिक शाला कुकड़ाझोर) श्री महेंद्र पुजारी (प्रधान अध्यापक उच्च प्राथमिक शाला तूरठा) श्री गजेन्द्र नाग (प्रधान अध्यापक उच्च प्राथमिक शाला गुलूमकोड़ो) श्री बुद्धेश्वर बघेल (प्रधान अध्यापक ) संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिका ,छात्र छात्राएं उपस्थित हुए, कार्यकर्म के अंत में सभी अतिथियों का आभार वयक्त संकुल समन्वयक उड़ीदगांव श्री अनुराग नाग द्वारा किया गया।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!