नारायणपुर – आयरन आमदई माइंस छोटेडोंगर में बीती रात दो वाहनों में आग लगाई हैं , ट्रक और पिकअप वाहन को आग लगाया हैं , समय रहते आसपास के लोगो ने आग पे काबू पाकर वाहन को बचाया।
बड़ी घटना घटने से टली छोटेडोंगर के नयापारा की घटना हैं , आग लगने का कारण अज्ञात , नक्सल प्रभावित इलाका होने के चलते नक्सली घटना पर आशंका जताई जा रही है ।
परिवहन संघ का माइंस में गाड़ी पहले लगाने के लिए विवाद
आयरन माइंस में नंबर लगाने के लिए अक्सर विवाद होता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छोटे डोंगर नारायणपुर और जिला से बाहरी वाहनों को नंबर लगाने के लिए करना पड़ता है जद्दोजहद
छोटेडोंगर के ट्रक मालिकों का रहता है दबदबा स्थानीय होने का दवा करते आ रहा,
ट्रक मालिक सुदेश शर्मा नयापारा नारायणपुर का है ,
घटना की उचित जांच चल रही है नक्सल घटना होने पर अक्सर नक्सल बैनर पोस्टर मिलता है इस घटना में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जो नक्सल घटना की रहती है, घटना उपद्रवी प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा लगाया गया है यहां पहले जांच में लगता है, उचित जांच अभी चल रही है दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।