header ads
छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: आज बाईक रैली के माध्यम से लोगों को बिलासपुर महारैली मे जाने की गई अपील -रूपसाय शोरी ब्लॉक अध्यक्ष मर्दापाल

 

 

आज बाईक रैली के माध्यम से लोगों को बिलासपुर महारैली मे जाने की गई अपील -रूपसाय शोरी ब्लॉक अध्यक्ष मर्दापाल

महारैली में शामिल होने सभा व डोर टू डोर जनसंवाद करके दे रहे आमंत्रण*

 

*2 जुलाई बिलासपुर महारैली में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान करेंगे चुनावी आगाज़*

 

 

आम आदमी पार्टी द्वारा 2 जुलाई बिलासपुर में होने वाले महारैली हेतु नारायणपुर विधानसभा के मर्दापाल ब्लॉक में जनसंवाद व बाईक रैली के माध्यम से कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिसकी जानकारी प्रेसविज्ञप्ति के माध्यम से आम आदमी पार्टी के मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष रूपसाय शोरी ने दी।

 

गौरतलब है कि 30 मई को रायपुर के ललित महल में छत्तीसगढ़ के लगभग 4800 सर्कल व वार्ड अध्यक्षको को राष्ट्रीय सँगठन मंत्री व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक जी के द्वारा शपथ दिलाई गई थी। उसी दिन अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान की 2 जुलाई बिलासपुर में होने वाली महारैली की घोषणा की गई।जिसकी तैयारी हेतु नारायणपुर विधानसभा के ब्लॉकों में बैठक प्रदेश सह प्रभारियों के द्वारा की गई।और आमंत्रण पत्र सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिया गया।

रूपसाय शोरी ने आगे बताया कि नारायणपुर में विधानसभा वार सभा व डोर टू डोर जनसंवाद किया जा रहा है। आज उसी कडी मे मर्दापाल ब्लॉक के गोलावंड बाजार स्थल से कुरूषनार, मटवाल,से बयानार तक बाईक रैली के माध्यम से लोगो को महारैली मे जाने के लिये अपील की गई व आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा मर्दापाल ब्लॉक के हर गांवों में सभा करते हुए आमंत्रण पत्र देते हुए बिलासपुर में होने वाले महारैली में शामिल होने हेतु अपील की जा रही है।घर घर जाकर अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान सरकार के योजनाओं और मुफ्त बेहतर शिक्षा ,स्वास्थ्य व बिजली पानी के मॉडल को बताते हुए लोगों को महारैली में शामिल होने आमंत्रित किया जा रहा है।

 

डोर टू डोर किये जा रहे जनसंवाद में लोग आमंत्रण पत्र लेते हुए सामिल होने की इच्छा जाहिर करते हुए अपना नाम लिखवा रहे हैं साथ ही साथ एक मौका अरविंद केजरीवाल को देने की बात कह रहे है आज के बाईक रैली मे मुख्यरूप से नरेन्द्र नाग जिलाध्यक्ष नारायणपुर व महिला विंग की पूर्व जिलाध्यक्ष रामदाई सलाम ,रामलाल दुग्गा ब्लॉक अध्यक्ष नारायणपुर, पीलाराम पोयाम ब्लॉक अध्यक्ष कोंडागांव रूपसाय शोरी ब्लॉक अध्यक्ष मर्दापाल, रूपधर नेताम सेक्टर अध्यक्ष बयानार ,जामेन्द्र बघेल सेक्टर अध्यक्ष मर्दापाल, मानकू पोटाई ,अमित दुग्गा , सुखासिंह कोर्राम, रामसिंह कश्यप,व अन्य सेक्टर अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित थे

 

 

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!