माओवादि संगठन आमदई एरिया कमेटी ने लाल बैनर में चेतावनी दी हैं । आमदई खदान, जल जंगल जमीन, बल्ली बारसूर रोड के लिए लिखी डरावनी बाते ।
नारायणपुरा – जिला के आमदई खदान एरिया में नक्सलियों का दबदबा बढ़ रहा है इस क्षेत्र में लगातार सालों से खदान बंद करने की धमकी देते आ रहे हैं और बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
आमदई पहाड़ ( खदान) को आम जनता से जल जंगल जमीन बचाने की अपील कर रही है माओवाद आज ओरछा मार्ग में लाल बैनर टांग कर चेतावनी दी है।
चेतावनी में जिक्र किया है।
नक्सलियों ने कारपोरेट करण, सैनिक करण, पुलिया रोड, पुलिस कैंप का विरोध करने की बात लिखी है ।
नक्सलियों ने जन संघर्ष को तेज करो कहां है।
पल्ली बारसूर रोड में सवारी गाड़ी चलाना बंद ।
आमादई खदान बोदघाट बांध परियोजना रद्द हो
का नारा लिखकर आम जनता को आगे आने की बात कही है।
एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार ने बैनर के विषय में कहां
अभी बैनर की जानकारी नहीं मिली है जांच करवाए जा रहा है उसके बाद ही पुष्टि की जाएगी।