प्रधानमंत्री मोदी की माताजी हिरा बा के निधन पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री मोदी की माताजी हिरा बा के निधन पर भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
नारायणपुर – भाजपा जिला कार्यालय मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीरा बा के निधन पर भाजपा नेताओं ने उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी । ज्ञात हो मोदी जी की माँ हिरा बा का 100 साल की उम्र में निधन हो गया यह न केवल प्रधानमंत्री मोदी, बल्कि पूरे देश के लिए क्षति है। जैसे ही सूचना आई, तमाम बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करना शुरू कर दिया। सभी जानते हैं कि पीएम मोदी का अपनी मां के प्रति विशेष लगाव था। नरेंद्र मोदी जब भी मां से मिलते थे, वो भूल जाते थे कि देश के प्रधानमंत्री हैं। एक बालक की तरह पीएम उनसे मिलते थे। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री मोदीजी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है। हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। भाजपा बस्तर संभाग प्रभारी व सांसद संतोष पांडेय ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक माँ का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते कहा एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। माँ का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने अपना दुख व्यक्त करते कहा भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, नरेंद्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने पूज्य माँ सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, गौतम गोलछा, नारायण मरकाम, रतन दुबे, संजय नंदी, जयप्रकाश शर्मा, कमलजीत आहूजा आदि नेताओं ने भी दुख प्रकट करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।