header ads
अबूझमाड़छत्तीसगढ़नई दिल्लीनारायणपुर

क्षेत्र के समग्र विकास के लक्ष्य को पूरा करेगा, राष्ट्रीय राजमार्ग 130-D, केंद्र सरकार की योजनाओ का श्रेय लेने के बजाये सांसद बैज भूपेश बघेल की घोषणाओ को पुरा कराये -केदार कश्यप

क्षेत्र के समग्र विकास के लक्ष्य को पूरा करेगा, राष्ट्रीय राजमार्ग 130-D, केंद्र सरकार की योजनाओ का श्रेय लेने के बजाये सांसद बैज भूपेश बघेल की घोषणाओ को पुरा कराये -केदार कश्यप

नारायणपुर -मिडिया को जारी बयान मे पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने अपनी प्रतिक्रिया देते कहा की केंद्रिय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी द्वारा बस्तर की जनता विशेषकर नारायणपुर के क्षेत्रवासियो को राष्ट्रीय राजमार्ग 130-D के रूप मे एक अनमोल उपहार दिया है जो प्रथम चरण मे कोंडागांव से नारायणपुर राशि 322.40 करोड़ रुपये व दुतीय चरण मे नारायणपुर से कस्तुरमेटा तक राशि 207 करोड़ रुपये की लागत से सड़को का निर्माण होग़ा। यह राजमार्ग जिले के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा, उन्होने आगे बताया कि EPC के तहत इस राजमार्ग का निर्माण प्रस्तावित है जिससे कम लागत तथा कम समय मे बेहतर गुणवत्ता की सड़को का निर्माण केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा करवाया जा रहा है।

इससे राष्ट्रीय राजमार्ग 130-D के निर्माण मे संभावित भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लेट लतीफी और गुणनचाहीन निर्माण पर रोक लगेगी।कोंडागांव से निकलकर नारायणपुर जिले के अतिसंवेदन शील क्षेत्रों से होकर यह सड़क महाराष्ट्र को नारायणपुर जिले से जोडने का कार्य करेगी जिससे क्षेत्रवासियों को विकास के नए अवसर प्राप्त होंगे,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश के सुदूर क्षेत्रो, वनवासी अंचलों तक कनेक्टिविटी बढानें के लिए बड़े स्तर पर सड़को का निर्माण करवाया जा रहा है 2021-22 मे केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा प्रतिदिन 36.5 Km राजमार्गो का निर्माण करवाया गया तथा कुल 13327 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण केवल एक वर्ष के भीतर करवाया गया जो एक रिकॉर्ड है।आगे केदार कश्यप ने कांग्रेस सांसद बैज पर कटाक्ष करते हुए कहा इनके पास राज्य सरकार की उपलब्धि दिखाने को कुछ नही है इसलिए वो केंद्र सरकार के कार्यो का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं।

50

बल्कि बैज को भुपेश बघेल की घोषणाओ को पुरा कराने का काम करना चाहिए न की केंद्र सरकार के कामो की वाहवाही लुटना चाहिए। प्रदेश सहित क्षेत्र का जनमानस कांग्रेस सरकार के 4 वर्षो के कार्यकाल मे इनकी कथनी व करनी को देख चुका है।आगामी होने वाले 2023 के चुनाव मे इनके बहकावे मे आने वाला नहीं है।आगे केदार कश्यप ने कहा कि उन्हें यह उम्मीद है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 130-D का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो पाएगा जिससे आवागमन की सुविधा बढ़ेगी व क्षेत्र का विकास होगा।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!